Jitesh Sharma: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जितेश शर्मा एक महिला क्रिकेटर के पैर छूते हुए नजर आ रहे हैं।
Jitesh Sharma: जितेश शर्मा ने मैदान के बाहर जीता फैंस का दिल, इस महिला क्रिकेटर के छुए पैर; VIDEO वायरल
Jitesh Sharma: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) इन दिनों दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में नजर आ रहे हैं। सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबलों में जितेश ने मेन इब ब्लू के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज का किरदार अदा किया। इसी बीच सोशल मीडिया पर उनका एक महिला क्रिकेटर के पैर छूने का वीडियो सामने आया।
जितेश का वीडियो फैंस का दिल जीत रहा है। बल्ले से कमाल के साथ-साथ जितेश पिच के बाहर भी फैंस को अपना दीवाना बनाने में भी कामयाब हो रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि जितेश ने किस महिला क्रिकेटर से पैर छुए।
देखें वीडियो (Jitesh Sharma)
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि जितेश शर्मा ने महिला टीम इंडिया की स्टार ऑलराउंडर हरलीन देओल के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
Jitesh Sharma touched the feet of Harleen Deol 🙏 pic.twitter.com/89NXxFHqL1
— VIKAS (@Vikas662005) December 12, 2025
यह वीडियो भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच न्यू चंडीगढ़ में खेले गए दूसरे टी20 का बताया जा रहा है। वीडियो पर फैंस अपना प्लार लुटा रहे हैं। जितेश का आदर लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
शुरुआती 2 मैचों में जितेश शर्मा (Jitesh Sharma)
कटक में अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टी20 में जितेश ने 10* रन की नाबाद पारी खेली थी। फिर न्यू चंडीगढ़ के दूसरे टी20 में जितेश ने 27 रन बनाए थे। अब उनका प्रदर्शन ना बहुत ज्यादा खास और ना बहुत ज्यादा खराब दिखा है।

सीरीज 1-1 से बराबर
गौरतलब है कि मौजूदा वक्त में सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। पहले टी20 में टीम इंडिया ने 101 रन से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की थी। वहीं फिर दूसरे मुकाबले में अफ्रीका ने शानदार खेल दिखाते हुए 51 रन से जीत अपने खाते में डाली थी। इस तरह फिलहाल सीरीज बराबरी पर है। अब तीसरा मैच 14 दिसंबर, रविवार को धर्मशाला में खेला जाएगा। देखना दिलचस्प होगा कि सीरीज में कौन सी टीम जीत हासिल करती है।