Jitesh Sharma: जितेश शर्मा ने मैदान के बाहर जीता फैंस का दिल, इस महिला क्रिकेटर के छुए पैर; VIDEO वायरल

Jitesh Sharma: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जितेश शर्मा एक महिला क्रिकेटर के पैर छूते हुए नजर आ रहे हैं।

iconPublished: 12 Dec 2025, 03:53 PM
iconUpdated: 12 Dec 2025, 04:08 PM

Jitesh Sharma: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) इन दिनों दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में नजर आ रहे हैं। सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबलों में जितेश ने मेन इब ब्लू के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज का किरदार अदा किया। इसी बीच सोशल मीडिया पर उनका एक महिला क्रिकेटर के पैर छूने का वीडियो सामने आया।

जितेश का वीडियो फैंस का दिल जीत रहा है। बल्ले से कमाल के साथ-साथ जितेश पिच के बाहर भी फैंस को अपना दीवाना बनाने में भी कामयाब हो रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि जितेश ने किस महिला क्रिकेटर से पैर छुए।

देखें वीडियो (Jitesh Sharma)

सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि जितेश शर्मा ने महिला टीम इंडिया की स्टार ऑलराउंडर हरलीन देओल के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

यह वीडियो भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच न्यू चंडीगढ़ में खेले गए दूसरे टी20 का बताया जा रहा है। वीडियो पर फैंस अपना प्लार लुटा रहे हैं। जितेश का आदर लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

शुरुआती 2 मैचों में जितेश शर्मा (Jitesh Sharma)

कटक में अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टी20 में जितेश ने 10* रन की नाबाद पारी खेली थी। फिर न्यू चंडीगढ़ के दूसरे टी20 में जितेश ने 27 रन बनाए थे। अब उनका प्रदर्शन ना बहुत ज्यादा खास और ना बहुत ज्यादा खराब दिखा है।

Jitesh Sharma

सीरीज 1-1 से बराबर

गौरतलब है कि मौजूदा वक्त में सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। पहले टी20 में टीम इंडिया ने 101 रन से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की थी। वहीं फिर दूसरे मुकाबले में अफ्रीका ने शानदार खेल दिखाते हुए 51 रन से जीत अपने खाते में डाली थी। इस तरह फिलहाल सीरीज बराबरी पर है। अब तीसरा मैच 14 दिसंबर, रविवार को धर्मशाला में खेला जाएगा। देखना दिलचस्प होगा कि सीरीज में कौन सी टीम जीत हासिल करती है।

Read more: 'क्वालिटी प्लेयर, क्वालिटी लीडर...' सुपर फ्लॉप शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव के फेवर में उतरे कोच, जताया भरोसा

Vinesh Phogat: इस बार मेरा बेटा भी... विनेश फोगाट ने रिटायरमेंट से मारा यू-टर्न, अगले ओलंपिक में बेटे के साथ करेंगी 'दंगल'

'बिहार के लाल' वैभव सूर्यवंशी ने उड़ाया गरदा... U19 Asia Cup में कर डाली चौके-छक्के की बरसात; जड़ा ताबड़तोड़ शतक