Jitesh Sharma: 'डोसा इडली सांभर चटनी चटनी', पर जितेश शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, क्या CSK को चिढ़ाने के लिए बनाई थी वीडियो? SPORTS YAARI पर बताया

Jitesh Sharma On Dosa Idli Sambar Chutney: स्पोर्ट्स यारी को दिए इंटरव्यू में जितेश शर्मा ने 'डोसा इडली सांभर चटनी चटनी' की असली कहानी बताई।

iconPublished: 12 Nov 2025, 10:15 PM
iconUpdated: 12 Nov 2025, 11:34 PM

Jitesh Sharma On Dosa Idli Sambar Chutney: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलने वाले जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने स्पोर्ट्स यारी को दिए इंटरव्यू में 'डोसा इडली सांभर चटनी चटनी' वाली वीडियो पर चुप्पी तोड़ी। जितेश ने बताया कि उन्होंने यह वीडियो क्यों बनाई थी। फिर चेन्नई के खिलाफ मैच में डीजे उनके सामने यह गाना बजाया था।

इस गाने और रील का कनेक्शन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से था। तो आइए जानते हैं कि आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज ने इस पर क्या कुछ कहा। जितेश ने बड़ी ही मजेदार कहानी बताई। तो आइए जानते हैं कि जितेश ने क्या कुछ कहा।

जितेश से पूछा गया सवाल (Jitesh Sharma)

'डोसा इडली सांभर चटनी चटनी' वाली रील वायरल हुई। आपने यह गाना गाया था, तो वो गाना सीएसके वालों के दिल पर लग गया।

Jitesh Sharma

जितेश शर्मा ने दिया जवाब

इसके पीछे की कहानी बताते हुए जितेश शर्मा ने कहा, "उस दिन मैं एयरपोर्ट पर था। हमारी मीडिया टीम हमसे पूछ रही थी कि चेन्नई में लैंड होते हुए आपके दिमाग में सबसे पहले क्या आता है? मैंने कहा नारियल पानी, गर्मी... तो उन्होंने कहा कि यह जवाब तो सबने दिया। फिर मैंने ऐसे ही बोला कि साउथ इंडिया में इटली और डोसा होता है।

रील के पीछे की कहानी

इसके जवाब में जितेश ने कहा, "फिर एक लड़के ने कहा कि यह रील बहुत चल रही है, 'डोसा इडली सांभर चटनी चटनी' बोल दे। मैंने ऐसे ही हंसकर बोल दिया। फिर मुझे पता चला कि इसका कुछ तो मतलब है।"

आउट होने पर डीजे ने बजाया गाना

आगे जितेश ने बताया कि कैसे चेन्नई के खिलाफ आउट होने के बाद डीजे ने यह गाना बजा दिया था। जितेश ने कहा, "फिर मैं बैटिंग करने गया और आउट हुआ, तो डीजे ने यह गाना बजा दिया। ठीक है।"

Read more: Jitesh Sharma: 'करोड़ों में एक इंसान...', SPORTS YAARI पर जितेश शर्मा ने विराट कोहली के लिए कही 'दिल' जीतने वाली बात

Jitesh Sharma: आरसीबी के जितेश शर्मा ने Virat Kohli की जगह Rohit Sharma को क्यों चुना? SPORTS YAARI पर दिया जवाब

ICC ODI Ranking: बाबर आजम को हुआ नुकसान, विराट कोहली ने लगाई छलांग; रैंकिंग रोहित की बादशाहत बरकरार