Jitesh Sharma On Dosa Idli Sambar Chutney: स्पोर्ट्स यारी को दिए इंटरव्यू में जितेश शर्मा ने 'डोसा इडली सांभर चटनी चटनी' की असली कहानी बताई।
Jitesh Sharma: 'डोसा इडली सांभर चटनी चटनी', पर जितेश शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, क्या CSK को चिढ़ाने के लिए बनाई थी वीडियो? SPORTS YAARI पर बताया
Jitesh Sharma On Dosa Idli Sambar Chutney: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलने वाले जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने स्पोर्ट्स यारी को दिए इंटरव्यू में 'डोसा इडली सांभर चटनी चटनी' वाली वीडियो पर चुप्पी तोड़ी। जितेश ने बताया कि उन्होंने यह वीडियो क्यों बनाई थी। फिर चेन्नई के खिलाफ मैच में डीजे उनके सामने यह गाना बजाया था।
इस गाने और रील का कनेक्शन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से था। तो आइए जानते हैं कि आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज ने इस पर क्या कुछ कहा। जितेश ने बड़ी ही मजेदार कहानी बताई। तो आइए जानते हैं कि जितेश ने क्या कुछ कहा।
जितेश से पूछा गया सवाल (Jitesh Sharma)
'डोसा इडली सांभर चटनी चटनी' वाली रील वायरल हुई। आपने यह गाना गाया था, तो वो गाना सीएसके वालों के दिल पर लग गया।

जितेश शर्मा ने दिया जवाब
इसके पीछे की कहानी बताते हुए जितेश शर्मा ने कहा, "उस दिन मैं एयरपोर्ट पर था। हमारी मीडिया टीम हमसे पूछ रही थी कि चेन्नई में लैंड होते हुए आपके दिमाग में सबसे पहले क्या आता है? मैंने कहा नारियल पानी, गर्मी... तो उन्होंने कहा कि यह जवाब तो सबने दिया। फिर मैंने ऐसे ही बोला कि साउथ इंडिया में इटली और डोसा होता है।
रील के पीछे की कहानी
इसके जवाब में जितेश ने कहा, "फिर एक लड़के ने कहा कि यह रील बहुत चल रही है, 'डोसा इडली सांभर चटनी चटनी' बोल दे। मैंने ऐसे ही हंसकर बोल दिया। फिर मुझे पता चला कि इसका कुछ तो मतलब है।"
😭😭😭😭😭wathaaaaa…
— allenselva🇦🇷 ⭐️ ⭐️⭐️ (@allenselva24) March 28, 2025
DJ un kunja kuduuuu pic.twitter.com/DSrE8dX7mV
आउट होने पर डीजे ने बजाया गाना
आगे जितेश ने बताया कि कैसे चेन्नई के खिलाफ आउट होने के बाद डीजे ने यह गाना बजा दिया था। जितेश ने कहा, "फिर मैं बैटिंग करने गया और आउट हुआ, तो डीजे ने यह गाना बजा दिया। ठीक है।"
ICC ODI Ranking: बाबर आजम को हुआ नुकसान, विराट कोहली ने लगाई छलांग; रैंकिंग रोहित की बादशाहत बरकरार