राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 के सेमीफाइनल में इंडिया ए को बांग्लादेश के खिलाफ सुपर ओवर में हार मिली। मैच के बाद कप्तान जितेश शर्मा ने बताया कि सुपर ओवर में वैभव सूर्यवंशी को क्यों नहीं भेजा गया था।
‘वे सिर्फ पावरप्ले में…’ बांग्लादेश के खिलाफ सुपर ओवर में वैभव सूर्यवंशी को नहीं उतारने के पीछे कप्तान जितेश शर्मा ने बताई वजह
Table of Contents
Jitesh Sharma on why Vaibhav Suryavanshi didn't batted in super over: राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 के सेमीफाइनल में इंडिया ए को रोमांचक मैच में बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। मुकाबला आखिरी गेंद तक गया और भारत 194 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच को टाई पर लेकर गया। इसके बाद फैसला सुपर ओवर तक पहुंचा, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि टीम इंडिया सुपर ओवर में एक भी रन नहीं बना पाई और बांग्लादेश ने महज एक रन लेकर मैच अपने नाम कर लिया।
इस हार के बाद टीम के चयन और रणनीति पर सवाल उठने लगे। सबसे बड़ा सवाल थाजब वैभव सूर्यवंशी मैच में 15 गेंदों पर 38 रन ठोक चुके थे, तब उन्हें सुपर ओवर में क्यों नहीं भेजा गया? सोशल मीडिया पर यही चर्चा छाई रही और फैंस ने कप्तान जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) पर सवाल उठाए।
हार के बाद उठा बड़ा सवाल
सुपर ओवर में बल्लेबाजी क्रम को लेकर आलोचना बढ़ी। वैभव सूर्यवंशी की विस्फोटक पारी के बावजूद उन्हें बाहर रखना कई प्रशंसकों के लिए हैरानी का विषय था। उनकी जगह कप्तान जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) और रमनदीप सिंह को भेजा गया, और तीसरे विकल्प के रूप में आशुतोष शर्मा उतरे। लेकिन बांग्लादेश के तेज गेंदबाज रिपन मंडल ने दो गेंदों में दो विकेट लेकर मैच को एकतरफा बना दिया। ऐसे में सूर्यवंशी की गैरमौजूदगी और भी भारी पड़ गई।
कप्तान Jitesh Sharma ने दिया जवाब
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब सवाल उठा कि सूर्यवंशी को सुपर ओवर में मौका क्यों नहीं दिया गया, तो कप्तान जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने अपनी रणनीति समझाई। उन्होंने कहा “वैभव और प्रियांश पावरप्ले के मास्टर हैं। डेथ में मैं खेलता हूं। आशु और रमन भी बड़े शॉट मार सकते हैं, इसलिए ये टीम का फैसला था।”
कैसा रहा मुकाबले का हाल
भारत की शुरुआत शानदार रही थी। प्रियांश आर्य ने 23 गेंदों पर 44 रन और सूर्यवंशी ने 15 गेंदों पर 38 रन बनाकर स्कोर को पहले तीन ओवरों में ही 50 के पार पहुंचा दिया। इसके बाद जितेश शर्मा के 33 और नेहल वढेरा के 32 रनों ने टीम को जीत के करीब पहुंचाया, लेकिन अंत के ओवरों में भारत रन बनाने में नाकाम रहा।
उधर बांग्लादेश की ओर से मेहरब हसन ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों पर 48 रन ठोक मैच की दिशा बदल दी। भारतीय गेंदबाजों ने अंतिम दो ओवरों में 48 रन दे दिए और यही भारत की हार की सबसे बड़ी वजह साबित हुई।