Jitesh Sharma: आरसीबी की वापसी पर जितेश शर्मा ने सुनाई कहानी, SPORTS YAARI पर बताया जीत में शामिल थे इमोशन

आरसीबी के स्टार खिलाड़ी जितेश शर्मा ने आईपीएल 2025 की ऐतिहासिक जीत के पीछे की कहानी साझा की। स्पोर्ट्स यारी पर एक्सक्लूसिव बातचीत पर उन्होंने इमोशन जताया है।

iconPublished: 12 Nov 2025, 07:38 PM
iconUpdated: 12 Nov 2025, 08:00 PM

Jitesh Sharma on RCB win: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए आईपीएल 2025 ऐतिहासिक रहा। टीम ने 18 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार खिताब जीतकर अपने फैंस का सपना पूरा किया। इस यादगार जीत के पीछे कई खिलाड़ियों के योगदान रहे, जिनमें जितेश शर्मा का नाम सबसे आगे रहा। जितेश ने फाइनल में शांत दिमाग और निडर बल्लेबाजी से टीम को जीत की राह दिखाई।

हाल ही में स्पोर्ट्स यारी से एक्सक्लूसिव बातचीत में जितेश शर्मा ने आरसीबी की उस ऐतिहासिक वापसी के पीछे की कहानी साझा की। उन्होंने बताया कि यह जीत सिर्फ एक टूर्नामेंट की जीत नहीं थी, बल्कि एक भावनात्मक सफर था जो हर खिलाड़ी के दिल में बसा हुआ था।

Jitesh Sharma ने बताई वापसी की कहानी

जितेश शर्मा ने बताया कि फाइनल जीत के बाद जो भावनाएं बाहर आईं, वे पूरी तरह “प्योर इमोशंस” थे। उन्होंने कहा, “तो वही था मेरे दिमाग में, वो टाइम में उनके इमोशंस थे, वो पूरे प्योर इमोशंस थे कि जो 18 साल के बाद आप फाइनल तक खेले हो, फाइनल से वापस आए हो, कभी नॉकआउट तक गए हो, फिर नॉकआउट से वापस आए हो। ये उनके और सभी के लिए पूरा इमोशन था कि वो उनके लिए रचा गया था।”

भावनाएं पर जितेश शर्मा का बड़ा बयान

आरसीबी की सफलता पर बोलते हुए जितेश ने कहा कि यह सब किसी दिव्य योजना का हिस्सा जैसा महसूस हुआ। “रजत का कप्तान बनना, मेरा वह नॉक खेलना, सारे खिलाड़ी फॉर्म में आना... मुझे लगता है ये सब लिखा हुआ था, सब कुछ एक प्लेट पर सजाया गया था सबके लिए।” उन्होंने बताया कि टीम के हर सदस्य ने अपनी भूमिका निभाई और यही सामूहिक भावना टीम की सबसे बड़ी ताकत बनी।

WhatsApp Image 2025 11 12 At 14 29 36 15e44792

आरसीबी की जीत में जितेश का बड़ा योगदान

जितेश शर्मा ने पूरे टूर्नामेंट में फिनिशर की भूमिका में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कई मौकों पर टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला और अहम मुकाबले फिनिश किए। उनके शांत स्वभाव और आक्रामक शॉट्स ने उन्हें फैंस का पसंदीदा बना दिया।

Read more: Jitesh Sharma Exclusive: जितेश शर्मा ने RCB vs CSK की 'राइवलरी' पर तोड़ी चुप्पी, SPORTS YAARI पर दिया चौंकाने वाला जवाब

Jitesh Sharma Exclusive: रोहित-कोहली-धोनी के आगे एबी डिविलियर्स को क्यों चुना? SPORTS YAARI पर जितेश शर्मा ने बताई वजह

गिलक्रिस्ट या धोनी, किस विकेटकीपर के फैन है जितेश शर्मा? Jitesh Sharma ने SPORTS YAARI के साथ शेयर की MS Dhoni से मिली खास सलाह