आरसीबी के स्टार खिलाड़ी जितेश शर्मा ने आईपीएल 2025 की ऐतिहासिक जीत के पीछे की कहानी साझा की। स्पोर्ट्स यारी पर एक्सक्लूसिव बातचीत पर उन्होंने इमोशन जताया है।
Jitesh Sharma: आरसीबी की वापसी पर जितेश शर्मा ने सुनाई कहानी, SPORTS YAARI पर बताया जीत में शामिल थे इमोशन
Jitesh Sharma on RCB win: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए आईपीएल 2025 ऐतिहासिक रहा। टीम ने 18 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार खिताब जीतकर अपने फैंस का सपना पूरा किया। इस यादगार जीत के पीछे कई खिलाड़ियों के योगदान रहे, जिनमें जितेश शर्मा का नाम सबसे आगे रहा। जितेश ने फाइनल में शांत दिमाग और निडर बल्लेबाजी से टीम को जीत की राह दिखाई।
हाल ही में स्पोर्ट्स यारी से एक्सक्लूसिव बातचीत में जितेश शर्मा ने आरसीबी की उस ऐतिहासिक वापसी के पीछे की कहानी साझा की। उन्होंने बताया कि यह जीत सिर्फ एक टूर्नामेंट की जीत नहीं थी, बल्कि एक भावनात्मक सफर था जो हर खिलाड़ी के दिल में बसा हुआ था।
Jitesh Sharma ने बताई वापसी की कहानी
जितेश शर्मा ने बताया कि फाइनल जीत के बाद जो भावनाएं बाहर आईं, वे पूरी तरह “प्योर इमोशंस” थे। उन्होंने कहा, “तो वही था मेरे दिमाग में, वो टाइम में उनके इमोशंस थे, वो पूरे प्योर इमोशंस थे कि जो 18 साल के बाद आप फाइनल तक खेले हो, फाइनल से वापस आए हो, कभी नॉकआउट तक गए हो, फिर नॉकआउट से वापस आए हो। ये उनके और सभी के लिए पूरा इमोशन था कि वो उनके लिए रचा गया था।”
Rohit Sharma over Virat Kohli & ABD over MS Dhoni, but WHY?
— Sushant Mehta (@SushantNMehta) November 12, 2025
Jitesh Sharma UNCUT at 9PM tonight only on the Sports Yaari Network @YaariSports #WorldExclusive pic.twitter.com/OH8sZ3B0mS
भावनाएं पर जितेश शर्मा का बड़ा बयान
आरसीबी की सफलता पर बोलते हुए जितेश ने कहा कि यह सब किसी दिव्य योजना का हिस्सा जैसा महसूस हुआ। “रजत का कप्तान बनना, मेरा वह नॉक खेलना, सारे खिलाड़ी फॉर्म में आना... मुझे लगता है ये सब लिखा हुआ था, सब कुछ एक प्लेट पर सजाया गया था सबके लिए।” उन्होंने बताया कि टीम के हर सदस्य ने अपनी भूमिका निभाई और यही सामूहिक भावना टीम की सबसे बड़ी ताकत बनी।

आरसीबी की जीत में जितेश का बड़ा योगदान
जितेश शर्मा ने पूरे टूर्नामेंट में फिनिशर की भूमिका में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कई मौकों पर टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला और अहम मुकाबले फिनिश किए। उनके शांत स्वभाव और आक्रामक शॉट्स ने उन्हें फैंस का पसंदीदा बना दिया।