Jitesh Sharma: IPL 2026 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार फिनिशर जितेश शर्मा ने SPORTS YAARI पर फैंस के लिए एक खास मैसेज दिया है।
Jitesh Sharma: अगले सीजन से पहले एक बार फिर जितेश शर्मा ने दिया फैंस को मेसेज, SPORTS YAARI पर दिया एक्सक्लूसिव इंटरव्यू
Table of Contents
Jitesh Sharma exclusive message to RCB fans: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार फिनिशर जितेश शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। आईपीएल 2025 में आरसीबी को पहला खिताब दिलाने के बाद जितेश अब अगले सीजन से पहले अपने फैंस के लिए खास संदेश लेकर आए हैं। हाल ही में SPORTS YAARI से बातचीत में जितेश ने अपने शांत लेकिन आत्मविश्वास भरे अंदाज में टीम की तैयारियों और फैंस की उम्मीदों पर खुलकर बात की।
उन्होंने इस इंटरव्यू में टीम के माहौल, कप्तान रजत पाटीदार के नेतृत्व और खिलाड़ियों के बीच तालमेल पर भी रोशनी डाली। जितेश का मानना है कि टीम जिस जोश और एकजुटता के साथ पिछले सीजन में खेली थी, वही एनर्जी अब दोबारा देखने को मिलेगी।
Jitesh Sharma ने फैंस को दिया मेसेज
बातचीत के दौरान जब इंटरव्यूअर ने उनसे पूछा कि आरसीबी फैंस को अगले सीजन के लिए क्या कहना चाहेंगे, तो जितेश ने मुस्कुराते हुए कहा अरे, थोड़ा सब्र रखिए, सब अच्छा होगा और मुझे लगता है कि हम एक बार फिर इतिहास रच सकते हैं, बस इतना ही। उनका यह छोटा लेकिन भरोसे से भरा जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। फैंस इस बयान को आरसीबी के अगले सीजन के लिए “वादा” मान रहे हैं और एक बार फिर टीम से नई उम्मीदें जोड़ चुके हैं।
टीम का माहौल और आत्मविश्वास बरकरार
जितेश (Jitesh Sharma) ने कहा कि आरसीबी की जीत सिर्फ मैदान पर खेले गए ओवरों की नहीं, बल्कि टीम के भीतर बनी एकजुटता और विश्वास की जीत थी। “हर खिलाड़ी ने पिछले सीजन में दिल से खेला था। रजत का कप्तान बनना, सबका एक साथ आना — ये सब ऊपर वाले की लिखी कहानी थी। अब वही जोश लेकर हम अगले सीजन में उतरेंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि इस बार टीम पहले से ज्यादा संतुलित और अनुभवी है, और सभी खिलाड़ी एक लक्ष्य के साथ मैदान पर उतरेंगे “इतिहास दोहराना।”

आरसीबी फैंस के लिए फिर से उम्मीद की किरण
आरसीबी के फैंस पिछले कई सालों से “ई साल कप नामदे” का नारा लगाते रहे हैं, और 2025 में टीम ने आखिरकार वह सपना पूरा किया। अब जितेश शर्मा का यह संदेश उस जोश को फिर से जिंदा कर रहा है। उनका यह कहना कि “हम दोबारा इतिहास रच सकते हैं” इस बात का संकेत है कि आरसीबी अपने डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में अगले सीजन में भी पूरे आत्मविश्वास के साथ उतरेगी।
मैदान के फिनिशर, दिल के विनर
चाहे बात मैदान की हो या माइक की, जितेश शर्मा अपने सादगी भरे लेकिन प्रभावशाली अंदाज से हर बार फैंस का दिल जीत लेते हैं। उनके शब्दों में झलकता आत्मविश्वास और टीम के प्रति समर्पण यह साबित करता है कि आरसीबी का यह स्टार फिनिशर अब सिर्फ खिलाड़ी नहीं, बल्कि फैंस की उम्मीदों का चेहरा बन चुका है।