Jitesh Sharma: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से ठीक पहले जब टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को बाहर कर दिया गया तो उनका दिल ही टूट गया।
'दिल टूट गया...' T20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर किए जाने के बाद क्या था जितेश शर्मा का रिएक्शन? क्रिकेटर ने पहली बार तोड़ी चुप्पी
Table of Contents
T20 World Cup 2026, Jitesh Sharma: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के स्क्वाड का ऐलान कुछ हफ्तों पहले हो गया था। जितेश शर्मा का नाम टीम में नहीं था और ये देखकर हर कोई हैरान था। जितेश इसके पहले लगातार टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा थे और उन्हें लोअर मिडल ऑर्डर में खेलने के मौके भी मिल रहे थे।
हालांकि, बड़े टूर्नामेंट से ठीक पहले बाहर किया जाना उन्हें हैरान कर गया। अब जितेश ने आखिरकार चुप्पी तोड़ी और बताया कि वर्ल्ड कप की टीम में सिलेक्ट नहीं होने पर उनका दिल टूट गया था।
Jitesh Sharma का दिल टूट गया था
जितेश शर्मा ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड से बाहर होने पर खुलकर बात की। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मेरा दिल टूट गया था। मैंने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए काफी मेहनत की थी। हालांकि, किस्मत को ये मंजूर नहीं था और मैं इससे भाग नहीं सकता। उस समय मैं सुन्न हो गया था और मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा। अपने परिवार के साथ समय बिताने और दिनेश कार्तिक से बात करने पर मुझे आगे बढ़ने में मदद मिली।’
Jitesh Sharma on missing out in T20 WC Squad “It was heartbreaking, as I had worked very hard to play in the ICC T20 World Cup. But that's destiny, I can't deny it. At that moment, I was numb and couldn't process anything. Spending time with my family and talking to Dinesh… pic.twitter.com/UGoFJ6bxg5
— RCBIANS OFFICIAL (@RcbianOfficial) January 13, 2026
क्या बोले Jitesh Sharma?
जितेश शर्मा ने बातचीत के दौरान ये भी बताया कि उन्हें टीम में सिलेक्ट होने की उम्मीद थी और उन्हें पता नहीं था कि वो बाहर हो जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘स्क्वाड के ऐलान से पहले मुझे पता तक नहीं था कि मैं बाहर हूं। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब सिलेक्टर्स ने जवाब दिया, तो मैं उनकी बात से सहमत था। उनके पास सही कारण था। बाद में मैंने कोच और सिलेक्टर्स से बात की। मुझे ऐसा लगा कि बाहर करने का कारण ठीक था। उन्होंने मुझे जो समझाया, वो मैं अच्छी तरह समझ गया।’

जितेश का टी20 क्रिकेट में प्रदर्शन
जितेश शर्मा ने भारत के लिए अब तक 16 टी20 मैचों में हिस्सा लिया है। उन्होंने इसी बीच 12 पारियों में 162 रन बनाए हैं, जिसमें से 3 बार वो नॉटआउट वापस आए। उनका स्ट्राइक रेट 151.40 का रहा है और उनका सर्वाधिक स्कोर 35 रन है। उन्होंने मुख्य रूप से फिनिशर का किरदार ही टीम इंडिया में निभाया है।
Read More: Harmanpreet Kaur ने डब्लूपीएल में रचा इतिहास
IND vs NZ: राजकोट में बल्लेबाजों की होगी धूम या गेंदबाज उड़ाएंगे गिल्लियां, दूसरे वनडे में कैसी रहेगी पिच रिपोर्ट?