Jitesh Sharma Exclusive Interview: पहली बार IPL ट्रॉफी जीतने पर मैदान में फूट-फूट कर रोए थे विराट कोहली; क्या था जितेश शर्मा का रिएक्शन?

Jitesh Sharma SPORTS YAARI Exclusive Interview: जितेश शर्मा ने 2022 में पंजाब किंग्स के साथ आईपीएल में डेब्यू किया था। हालांकि, वो आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में शामिल हो गए। यही वह सीजन था जब आरसीबी ने अपना पहला आईपीएल खिताब जीता था। इस जीत पर विराट कोहली खुशी से मैदान पर ही रो पड़े।

iconPublished: 12 Nov 2025, 03:45 PM
iconUpdated: 12 Nov 2025, 03:47 PM

Jitesh Sharma on Virat Kohli Crying During IPL 2025 Final: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) कई वजहों से यादगार रहा। जहां चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के फैंस के लिए ये सीजन किसी बुरे सपने जैसा साबित हुआ, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए ये साल सपनों को सच कर देने वाला रहा। दरअसल, आईपीएल के 17 साल के लंबे इतिहास में बेंगलुरु कभी भी ट्रॉफी नहीं जीत पाया था।

लेकिन इस बार किस्मत ने साथ दिया और आईसीबी ने आईपीएल 2025 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। जीत के बाद विराट कोहली की आंखों में खुशी के आंसू थे, जिसे पूरे देश ने लाइव टीवी पर देखा। स्पोर्ट्स यारी को दिए एक खास इंटरव्यू में विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने उस पल का अपना अनुभव शेयर किया, जब उन्होंने कोहली की आंखों में वो आंसू देखे थे।

कोहली के आंसू पर जितेश शर्मा का रिएक्शन

स्पोर्ट्स यारी से खास बातचीत में जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने विराट कोहली के इमोशन्स पर बात करते हुए कहा, "जब मैंने विराट भाई को देखा, तो सच कहूं तो मैं समझ सकता था कि वो किस दौर से गुजरे हैं। जब कोई खिलाड़ी अपनी टेक्निक बदलता है और उसका रिजल्ट नहीं आता, तो इंसान बेचैन और अधीर हो जाता है। सोचिए, विराट भाई ने पूरे 18 साल एक ही फ्रेंचाइजी के लिए खेला है तो उन्हें कितनी बार फ्रस्ट्रेशन, गुस्सा या इमोशनल उतार-चढ़ाव झेलने पड़े होंगे।"

Jitesh Sharma ने अपने स्ट्रगल को किया याद

बातचीत को आगे बढ़ाते हुए जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने कहा, "मैं उनसे ज्यादा बात नहीं करता, लेकिन दूर से बहुत कुछ सीखने की कोशिश करता हूं। मैं अपनी वाइफ से भी कह रहा था कि मेरे साथ भी ऐसा फेज आया था जब तीन साल तक मैं स्टेट टीम में नहीं खेल पाया था। उस वक्त मैं बहुत परेशान और निराश था।"

Jitesh Sharma

जितेश शर्मा ने आगे कहा, "तो जब मैंने विराट भाई को देखा, तो लगा कि ऊपरवाला सच में सब लिख कर भेजता है। रजत का कप्तान बनना, मेरा अच्छा खेल दिखाना, बाकी सब खिलाड़ियों का फॉर्म में आना ये सब जैसे पहले से तय था। ऐसा लगा जैसे ये 18वां साल विराट भाई के नाम होना ही था।"

जितेश शर्मा के आईपीएल आंकड़े

जितेश शर्मा ने 55 आईपीएल मैचों में 25.41 की औसत से 991 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए पहले बाद आईपीएल 2025 में खेला था। आईपीएल 2025 में, जितेश शर्मा ने 15 मैचों में 37.28 की औसत से 261 रन बनाए। इसी सीजन में उनका बेस्ट आईपीएल स्कोर, नाबाद 85 रन, भी दर्ज हुआ।

Read More Here:

पूरे एशिया कप इंडियन प्लेइंग XI से बाहर थे Jitesh Sharma, किस तरह कोच गौतम गंभीर ने किया मोटिवेट? जितेश शर्मा ने SPORTS YAARI पर किया बड़ा खुलासा

जब एशिया कप ट्रॉफी लेकर भाग रहे थे मोहसिन नकवी, क्या कर रहे थे जितेश शर्मा? SPORTS YAARI के Exclusive Interview में सुनाया पूरा किस्सा

फ्रेंचाइजियों ने इन खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता, एक क्लिक में देखें सभी WPL 2026 टीमों की रिलीज लिस्ट

RCB हो या MI किसने किसे किया रिटेन? एक क्लिक में देखें WPL 2026 की सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट