VIDEO: शतक से चूके क्विंटन डी कॉक, जितेश शर्मा ने दिखाई ऐसी फुर्ती; मुंह लटाकर पवेलियन लौटा साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच 11 दिसंबर को खेला गया था। इस मैच में क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) सेंचुरी बनाने से चूक गए। ये सब जितेश शर्मा की फुर्ती की वजह से हुआ, और इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

iconPublished: 11 Dec 2025, 09:58 PM
iconUpdated: 11 Dec 2025, 10:00 PM

Quinton de Kock Run Out: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टी20 मैच में, विकेटकीपर जितेश शर्मा ने अपनी तेज रिफ्लेक्स और शानदार टेक्निक से एक कमाल का कारनामा किया, जिससे पूरा स्टेडियम हैरान रह गया। साउथ अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक शानदार फॉर्म में थे और सेंचुरी बनाने के बहुत करीब थे। हालांकि, 16वें ओवर में एक घटना ने मैच का रुख पूरी तरह बदल दिया और डी कॉक का सेंचुरी बनाने का सपना तोड़ दिया।

ये ध्यान देने वाली बात है कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा मैच न्यू चंडीगढ़ के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। ये मैच 11 दिसंबर को हुआ था।

16वें ओवर में हुआ अविश्वसनीय रन आउट

ये रोमांचक पल 16वें ओवर में आया, जब वरुण चक्रवर्ती की गेंद डि कॉक के हल्के डैब पर नीचे गिरकर उछलती हुई विकेटकीपर जितेश शर्मा के ऊपर से जाने लगी। सब कुछ इतनी तेजी से हुआ कि किसी को कुछ समझ ही नहीं आया। उछाल देख क्विंटन डि कॉक (Quinton de Kock) क्रीज से बाहर निकल पड़े, उन्हें लगा गेंद दूर जा रही है और रन आसानी से मिल जाएगा। लेकिन यही जल्दबाजी उनकी सबसे बड़ी गलती साबित हुई।

Jitesh Sharma reflexes denies Quinton De Kock missed century during IND vs SA T20I match Mullanpur Stadium

जितेश शर्मा ने दिखाई फुर्ती

उधर, जितेश शर्मा ने कमाल की फुर्ती दिखाते हुए बाएं ग्लव से गेंद रोकी, जो उछलकर दाईं ओर चली गई। अगले ही पल उन्होंने धोनी-स्टाइल तेज रिफ्लेक्स दिखाते हुए ग्लव घुमाकर स्टंप्स उड़ा दिए। पूरा एक्शन इतनी जल्दी हुआ कि क्विंटन डि कॉक (Quinton de Kock) डाइव लगाने के बावजूद कुछ इंच दूर रह गए। रीप्ले में साफ दिखा कि गिल्लियां उड़ते समय उनका बल्ला हवा में था। तूफानी अर्धशतक के बाद वे शतक के बेहद करीब आउट हो गए।

Quinton de Kock शतक से चूके

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टी20 मैच में क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) सेंचुरी बनाने से चूक गए। उन्होंने 46 गेंदों पर 195.65 के स्ट्राइक रेट से 90 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 6 छक्के शामिल थे। इसके साथ ही डी कॉक टी20 इंटरनेशनल में भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका के तीसरे हाईएस्ट स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

Read More Here:

'इस बात को खत्म करें…' स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल से तोड़ी शादी, रिश्ता टूटने के बाद लोगों से की खास अपील

WPL 2026: यूपी वारियर्स ने की बड़ी खरीदारी, नीता अंबानी ने चली शातिर चाल! देखें सभी पांच फ्रेंचाइजियों की फुल स्क्वॉड

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?