Jitesh Sharma SPORTS YAARI Exclusive Interview: भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 का खिताब तो जीत लिया, लेकिन उन्हें अभी तक ट्रॉफी नहीं मिली है। जितेश शर्मा ने अब टूर्नामेंट के फाइनल के अवॉर्ड सेरेमनी में हुई एक घटना साझा की है।
जब एशिया कप ट्रॉफी लेकर भाग रहे थे मोहसिन नकवी, क्या कर रहे थे जितेश शर्मा? SPORTS YAARI के Exclusive Interview में सुनाया पूरा किस्सा
Jitesh Sharma on Mohsin Naqvi Trophy Stealing Incident: एशिया कप 2025 को समाप्त हुए एक महीने से ज्यादा हो गया है। फिर भी, टूर्नामेंट से जुड़ी एक घटना अभी भी चर्चा में है। ये घटना भारत को ट्रॉफी न मिलने और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी द्वारा ट्रॉफी को मैदान से बहार लेने जाने के पल से संबंधित है। इस मुद्दे पर कई बार चर्चा हो चुकी है। हालांकि, भारतीय विकेटकीपर जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने उस समय के माहौल को बयां करते हुए खुलकर बात की है।
बता दें कि एशिया कप 2025 का फाइनल मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। ये मैच 28 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था। भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल कर एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया था।
ट्रॉफी विवाद की पूरी कहानी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय टीम ने ट्रॉफी लेने से मना कर दिया क्योंकि उन्हें एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी नहीं लेनी थी। नकवी इस समय पाकिस्तान के इंटीरियर मिनिस्टर और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष भी हैं। पहले से तय था कि अमीरात क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष खालिद अल जरूनी भारतीय टीम को ट्रॉफी देंगे। लेकिन अवॉर्ड सेरेमनी के वक्त माहौल अचानक बदल गया।
Mohsin Naqvi’s drama after India refused to take the trophy from him embarrassed, he ran off the field. 🤡😂 #INDvPAK pic.twitter.com/ithdlkjxQP
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) September 28, 2025
दरअसल, पाकिस्तान टीम के देर से पहुंचने की वजह से कार्यक्रम पहले ही काफी देर से शुरू हुआ। जैसे ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों को रनर-अप मेडल और चेक मिला, कमेंटेटर साइमन डूल ने घोषणा की कि भारतीय टीम ट्रॉफी नहीं लेगी। इसके बाद माहौल और गर्म हो गया। तभी मोहसिन नकवी मंच से नीचे उतर गए और ट्रॉफी उठाकर सीधे स्टेडियम से बाहर निकल गए।
Look how they are running away with the Asia Cup trophy on Mohsin Naqvi’s instructions.🤡😭
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) September 29, 2025
Trophy chor 🤡 pic.twitter.com/heAVC2vkhQ
अवॉर्ड सेरेमनी में क्या कर रहे थे Jitesh Sharma?
अवॉर्ड सेरेमनी में काफी देर तक ड्रामा चलता रहा। भारतीय टीम मैदान पर बैठकर अपने परिवारों के साथ बातें करती नजर आई। स्पोर्ट्स यारी के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में, जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने बताया कि जब मोहसिन नकवी ट्रॉफी वाला ड्रामा चल रहा था, तब वो क्या कर रहे थे।

जितेश शर्मा ने कहा, "उस वक्त थोड़ी कन्फ्यूजन थी, कोई साफ जानकारी नहीं मिली थी। इसलिए हमारी टीम में थोड़ी बात चल रही थी। मैं तो अर्शदीप के साथ मस्ती कर रहा था। मेरी टीम के साथी, संजू भाई – सबके साथ मजे में था। मुझे इस बात की फिक्र नहीं थी कि एडमिनिस्ट्रेशन क्या कर रहा है। मैं बस इतना चाहता था कि माहौल अच्छा रहे, मेरे दोस्त खुश रहें, और हम सब उस पल को एन्जॉय करें।"
एशिया कप 2025 फाइनल हाइलाइट्स
एशिया कप 2025 का फाइनल मैच बेहद रोमांचक रहा। पाकिस्तान ने शानदार शुरुआत की थी, लेकिन फखर जमान के आउट होते ही उनकी पारी लड़खड़ा गई और पूरी टीम 146 रन पर ऑलआउट हो गई।
भारत की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। शुरुआती तीन विकेट जल्दी गिर गए। इसके बाद तिलक वर्मा, संजू सैमसन और शिवम दुबे ने मिलकर टीम को संभाला। आखिर में रिंकू सिंह ने शानदार चौका लगाकर भारत को 2 गेंद बाकी रहते 5 विकेट से जीत दिलाई। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
Read More Here:
कोलकाता टेस्ट से पहले BCCI ने बदला IND vs SA शेड्यूल, गुवाहाटी में टी-ब्रेक के बाद होगा लंच
RCB हो या MI किसने किसे किया रिटेन? एक क्लिक में देखें WPL 2026 की सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट