Asia Cup 2025: आरसीबी की जीत के बाद चमकी जितेश शर्मा की किस्मत, एशिया कप के लिए मिली भारतीय स्क्वॉड में जगह

Jitesh Sharma: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए शानदार प्रदर्शन के बाद जितेश शर्मा को एशिया कप 2025 के स्क्वाड में जगह मिली।

iconPublished: 19 Aug 2025, 03:55 PM
iconUpdated: 19 Aug 2025, 04:03 PM

Jitesh Sharma in Asia Cup Squad: सूर्यकुमार यादव और चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर ने 19 अगस्त को एशिया कप 2025 के लिए स्क्वाड का एलान कर दिया है। 09 सितंबर से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस टीम में शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है।

इस स्क्वाड में कुछ खिलाड़ियों की वापसी हुई है तो कुछ खिलाड़ियों को बाहर रखा गया है। आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से फिनिशर के रूप में उभरे जितेश शर्मा को भी भारतीय टीम में एशिया कप के स्क्वाड में जगह मिली है।

Jitesh Sharma को मिला मौका

आईपीएल 2025 में जितेश शर्मा आरसीबी की ओर से फिनिशर के रोल में नजर आए थे और अब उन्हें एशिया कप 2025 के स्क्वाड में बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज शामिल किया गया है। आईपीएल 2025 में उनके शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्हें यह अवसर मिला है।

शानदार रहा है आईपीएल 2025

आईपीएल 2025 में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए फिनिशर की भूमिका निभाई थी। इस सीजन में उन्होंने 15 मुकाबलों में 176.35 की स्ट्राइक रेट और 37.29 की औसत से 261 रन बनाए। कई मुकाबले उन्होंने अपने दम पर जिताए और रजत पाटीदार की अनुपस्थिति में टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी भी निभाई।

Image

Jitesh Sharma का करियर

जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने अब तक अपने करियर में कुल 55 आईपीएल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 157.06 की स्ट्राइक रेट से 991 रन बनाए हैं। वही भारतीय टीम के लिए उन्होंने 9 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके नाम 100 रन दर्ज हैं।

भारतीय टीम का स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह

Read more: Asia Cup 2025 इंडियन स्क्वॉड से यशस्वी जायसवाल का नाम गायब, फिर भी यूएई जाएंगे, क्या है मामला?

श्रेयस अय्यर को एशिया कप 2025 से क्यों हटाया गया? चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने दी सफाईश्रेयस अय्यर को एशिया कप 2025 से क्यों हटाया गया? चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने दी सफाई

Follow Us Google News