चंड़ीगढ़ में लाइव मैच हुआ चमत्कार... विकेट से लगी गेंद, लाइट जली पर OUT नहीं हुए जितेश शर्मा; फिर जो हुआ वो VIRAL

Jitesh Sharma: चंड़ीगढ़ में लाइव मैच के दौरान टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा के साथ एक ऐसा चमत्कार हुआ जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 12 Dec 2025, 10:00 AM

IND vs SA 2nd T20I match, Jitesh Sharma: टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा। गेंदबाजों के घटिया प्रदर्शन के बाद बल्लेबाजों ने भी मुल्लांपुर में नाक कटाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जिसका नतीजा ये रहा भारत 51 रनों से ये मुकाबला हार गया।

हालांकि, अंतिम ओवर्स में तिलक वर्मा और जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने कुछ तूफानी शॉट्स खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी। इस दौरान चंड़ीगढ़ में लाइव मैच के दौरान एक चमत्कार हुआ जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।

क्या है पूरा मामला?

अब हुआ यूं कि लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया के लिए जितेश शर्मा जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर ओटनिल बार्टमैन के खिलाफ जितेश पूरी तरह से चूक गए। गेंद विकेट से लगी और लाइट भी जल गई है, लेकिन जितेश की किस्मत ने साथ दिया और बेल्स नीचे नहीं गिरीं। ये देखकर मैदान पर सब हैरान रह गए। खुद जितेश शर्मा को भी यकीन नहीं हो रहा था कि आखिर वो कैसे बच गए।

Jitesh Sharma को मिला जीवनदान

इस जीवनदान के बाद जितेश शर्मा ने जो किया वो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उन्होंने बार्टमैन के खिलाफ एक सिक्स, 2 रन और फिर चौका लगाकर कुल 12 रन इस ओवर में लगाए। इसी के साथ जितेश ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाज के जले पर नमक छिड़कने का काम भी कर डाला।

Jitesh Sharma Get Lucky in IND vs SA 2nd T20I
Jitesh Sharma Get Lucky in IND vs SA 2nd T20I

27 रन बनाकर आउट हुए Jitesh Sharma

हालांकि, अच्छी लय में दिख रहे जितेश शर्मा ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके। जितेश बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में सिपामला को अपना विकेट दे बैठे। जितेश टीम इंडिया के लिए 17 गेंद में 27 रन बनाकर आउट हुए। जितेश के आउट ही टीम इंडिया की सारी उम्मीदें भी खत्म हो गई। जितेश ने अपनी इस पारी में 2 चौके और 2 छक्के लगाए।

Read More: IND vs SA: अर्शदीप-गिल-अभिषेक फेल...काम ना आया तिलक वर्मा का अर्धशतक, 51 रन से हारा भारत, 1-1 की बराबरी पर सीरीज

Tilak Varma: पूरी टीम इंडिया हुई फ्लॉप लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ अकेले शेर की तरह लड़े तिलक वर्मा, अंत में मिली हार

IND vs SA: होम ग्राउंड पर फेल हुए तीनों पंजाबी, अर्शदीप-गिल-अभिषेक का नहीं दिखा दम; मुश्किल में फंसी टीम इंडिया