IND A vs Pakistan Shaheens: सूर्या की राह पर चले जितेश शर्मा, टॉस के बाद पाकिस्तान कप्तान से हाथ नहीं मिलाया

Jitesh Sharma ने रविवार, 16 नवंबर को इमरजिंग एशिया कप में पाकिस्तान शाहींस के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 16 Nov 2025, 10:17 PM
iconUpdated: 16 Nov 2025, 10:30 PM

IND A vs PAK A: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में पाक कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया। अब दोहा में खेले जा रहे इमरजिंग एशिया कप में जितेश शर्मा ने भी उस प्रथा को कायम रखा है।

जितेश शर्मा ने रविवार, 16 नवंबर को इमरजिंग एशिया कप में पाकिस्तान शाहींस के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। मैच की शुरुआत से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी राष्ट्रीय गान के लिए आए थे और बिना हाथ मिलाए ही चले गए।

Jitesh Sharma ने नहीं मिलाया हाथ

कप्तान जितेश ने भी विरोधी टीम के कप्तान इरफान खान से हाथ नहीं मिलाया। पाकिस्तान के कप्तान ने टॉस जीता और फील्डिंग चुनी। सीनियर टीम ने ये फैसला इसी साल अप्रैल में हुए पहलगाम हमले और उसके बाद भारतीय सरकार द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर को ध्यान में रखते हुए लिया।

Jitesh Sharma no handshake with Pakistan Shaheens Captain
Jitesh Sharma no handshake with Pakistan Shaheens Captain

सूर्यकुमार यादव ने पहली बार किया था ये काम

इस टूर्नामेंट में इंडिया-ए की कप्तानी कर रहे जितेश शर्मा एशिया कप में सीनियर टीम का हिस्सा थे। उस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीमें तीन बार आमने सामने हुईं थीं और तीनों बार भारत ने हाथ नहीं मिलाया था। पहली बार ऐसा 14 सितंबर को खेले गए पहले मैच में हुआ था। मैच के बाद भी टीम इंडिया ने पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाया था। इसी कारण पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली अगा प्रेजेंटेशन ट्रॉफी में नहीं आए थे।

India Vs Pakistan, Asia Cup Cricket 2025: The Handshake That Never Happened And Other Global Sports Protest Moments | Outlook India

मैच का हाल?

आज के मैच की बात है तो इंडिया-ए अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके और 136 रनों पर ढेर हो गई। 91 रनों पर भारत के दो विकेट थे। यहां पर तीसरा विकेट गिरा और फिर लगातार विकेट गिरते रहे। वैभव ने एक बार फिर तूफानी बैटिंग की और 28 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से 45 रन बनाए। नमन धीर ने 20 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के की मदद से 35 रन बनाए।

Read More: