Jitesh Sharma Exclusive: अगले सीजन दूसरी ट्रॉफी जीतेगी RCB? जानिए क्या कहती है जितेश शर्मा की भविष्यवाणी

Jitesh Sharma Exclusive On IPL Next Year Prediction: जितेश शर्मा ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लगातार ट्रॉफी जीतने पर अपनी भविष्यवाणी पेश की। तो आइए जानते हैं कि जितेश ने क्या कुछ कहा।

iconPublished: 12 Nov 2025, 05:13 PM
iconUpdated: 12 Nov 2025, 05:15 PM

Jitesh Sharma Exclusive On IPL Next Year Prediction: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का खिताब जीता था। टीम को पहला टाइल जितवाने में सभी खिलाड़ियों ने योगदान दिया था, लेकिन भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने फिनिशर का किरदार अदा करते हुए सीजन में शानदार बल्लेबाजी की थी।

बता दें कि जितेश सीजन में टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने 15 मैचों की 11 पारियों में बैटिंग करते हुए 176.35 के स्ट्राइक ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 261 रन स्कोर किए थे। अब स्पोर्ट्स यारी को दिए गए इंटरव्यू में जितेश ने फ्रेंचाइजी के लगातार दूसरी ट्रॉफी जीतने की भविष्यवाणी की।

अगले सीजन पर Jitesh Sharma से पूछा गया सवाल

हमने जितेश शर्मा से पूछा कि अब सारी निगाहें अगले सीजन पर हैं। सिर्फ दो ही टीमें ऐसी हैं, जिन्होंने लगातार ट्रॉफी जीती है, तो आरसीबी को भी यह काम करना चाहिए। आपको क्या लग रहा है कि अगले साल एक और ट्रॉफी बनती है?

जितेश शर्मा ने दिया जवाब

सवाल का जवाब देते हुए जितेश शर्मा ने कहा, "जाहिर तौर पर बनती (एक और ट्रॉफी) तो है, जिस तरह का क्रिकेट हम खेले, जिस तरह के क्रिकेटर आरसीबी के पास हैं। अच्छा क्रिकेट खेलकर हम ट्रॉफी जीत सकते हैं।"

RCB

जितेश ने आगे कहा, "शुरुआती फेज देखा जाएगा कि जैसे हम टूर्नामेंट की शुरुआत करते हैं। यह जरूरी की है कि आप कैसे शुरुआत करते हैं और फिर मोमेंटम कैसे हासिल करते हैं। मैं वो स्वाभाविक प्रवृत्ति वाला आदमी हूं, पता नहीं जब टूर्नामेंट स्टार्ट होगा फिर कोई बयान दे दूंगा कि हम जीतेंगे या नहीं।"

अब तक दिमाग में कुछ नहीं आया, टॉप-4 में जरूर होंगे

जितेश ने आगे कहा, "भोलेनाथ ने अब तक दिमाग में कुछ डाला नहीं है, तो मुझे कुछ पता नहीं है। मुझे लगता है कि मैं आरसीबी में अपना क्रिकेट एंजॉय करूंगा और वैसे ही पारियां खेलूं। लेकिन हम जाहिर तौर पर टॉप-4 में होंगे।"

Read more: Jitesh Sharma Exclusive: जितेश शर्मा ने RCB vs CSK की 'राइवलरी' पर तोड़ी चुप्पी, SPORTS YAARI पर दिया चौंकाने वाला जवाब

Jitesh Sharma Exclusive: रोहित-कोहली-धोनी के आगे एबी डिविलियर्स को क्यों चुना? SPORTS YAARI पर जितेश शर्मा ने बताई वजह

गिलक्रिस्ट या धोनी, किस विकेटकीपर के फैन है जितेश शर्मा? Jitesh Sharma ने SPORTS YAARI के साथ शेयर की MS Dhoni से मिली खास सलाह