Jitesh Sharma Exclusive Interview: जितेश शर्मा ने स्पोर्ट्स यारी को दिए इंटरव्यू में एबी डिविलियर्स को रोहित शर्मा, एमएस धोनी और विराट कोहली से आगे चुना।
Jitesh Sharma Exclusive: रोहित-कोहली-धोनी के आगे एबी डिविलियर्स को क्यों चुना? SPORTS YAARI पर जितेश शर्मा ने बताई वजह
Jitesh Sharma Exclusive Interview: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज और आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलने वाले जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने स्पोर्ट्स यारी को दिए इंटरव्यू में तमाम बाते कीं। इस दौरान जितेश से एक ऐसा सवाल पूछा गया, जिसके जवाब में उन्होंने रोहित शर्मा, विराट कोहली और एमएस धोनी के आगे एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) को चुना।
दरअसल जितेश को एक ऐसी सिचुएशन दी गई, जिसमें उन्हें रोहित, कोहली, धोनी और एबी डिविलियर्स में किसी एक चुनाव करना था। जितेश का जवाब थोड़ा चौंकाने वाला जरूर था। तो आइए जानते हैं कि सवाल के जवाब में उन्होंने एबी को सबसे ऊपर क्यों रखा।
How India broke Pakistan’s premier fast bowler 🤠
— Sushant Mehta (@SushantNMehta) November 12, 2025
& how Jitesh won IPL glory for Virat Kohli 🇮🇳
9PM Tonight World Exclusive only on Sports Yaari Network @YaariSports @imVkohlipic.twitter.com/PhQLTTszcy
जितेश शर्मा से पूछा गया सवाल (Jitesh Sharma)
अगर एक ओवर में 24 रन चाहिए, एक छोर पर आप हैं। दूसरे एंड पर आपको चार ऑप्शन एमएस धोनी, एबी डिविलियर्स, रोहित शर्मा और विराट कोहली के रूप में हैं। तो आप किसको चुनेंगे?
जितेश शर्मा ने क्यों किया एबी डिविलियर्स का चुनाव?
सवाल के जवाब में जितेश शर्मा ने एबी डिविलियर्स का चुनाव किया। आगे उन्होंने डिटेल में बताया कि क्यों उनके हिसाब से उस सिचुएशन में डिविलियर्स बेस्ट विकल्प होंगे।
कारण बताते हुए जितेश ने कहा, "6 गेंद पर 24 चाहिए, तो वह यॉर्कर डालेंगे, स्लोअर डालेंगे... इसलिए उस टाइम पर 360 डिग्री प्लेयर की जरूरत होगी।"

अगर जसप्रीत बुमराह सामने हुए?
इसी सवाल में एबी से पूछा गया कि अगर इस परिस्थिति में बुमराह सामने हुए तो? इसके जवाब में जितेश शर्मा ने कहा, "फिर भी मैं एबी डिविलियर्स को ही चुनुंगा। एबी डिविलियर्स ऐसे हैं, जो आपके दिमाग में संदेह पैदा कर सकते हैं कि अगर मैंने यॉर्कर नहीं डाला, तो वो मुझे स्टंप के पीछे भी मार सकते हैं, कवर्स के ऊपर से मार सकते हैं।"
रोहित शर्मा और एमएस धोनी का नाम क्यों नहीं लिया?
बात को आगे बढ़ाते हुए जितेश ने कहा, "मैं एक क्रिकेटर के तौर पर जवाब दे रहा हूं। इमोशनली तो मुझे रोहित शर्मा या एमएस धोनी का नाम लेना चाहिए, पर टेक्निकली एक क्रिकेटर के रूप में सोचूं, तो एबी डिविलियर्स बिल्कुल सही इंसान होंगे।"