Jitesh Sharma Exclusive: जितेश शर्मा ने RCB vs CSK की 'राइवलरी' पर तोड़ी चुप्पी, SPORTS YAARI पर दिया चौंकाने वाला जवाब

Jitesh Sharma On RCB vs CSK Rivalry: जितेश शर्मा ने स्पोर्ट्स यारी को दिए इंटरव्यू में RCB vs CSK पर जवाब दिया। तो आइए जानते हैं कि वह क्या बोले।

iconPublished: 12 Nov 2025, 04:20 PM
iconUpdated: 12 Nov 2025, 04:23 PM

Jitesh Sharma On RCB vs CSK Rivalry: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलने वाले जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने स्पोर्ट्स यारी को दिए इंटरव्यू में आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच 'राइवलरी' पर जवाब दिया। उन्होंने दोनों टीमों के बीच की राइवलरी पर अपनी राय पेश की।

बता दें कि बेंगलुरु में आने से पहले जितेश पिछले 3 सीजन तक पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे। उन्होंने बताया कि पंजाब की सभी टीमों के साथ अच्छी दोस्ती है। लेकिन, आरसीबी की सीएसके के साथ राइवलरी पर जितेश ने बड़ा अनोखा जवाब दिया। इसके अलावा उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फैनबेस की भी बात की।

RCB vs CSK की 'राइवलरी' पर सवाल (Jitesh Sharma)

जितेश से पूछा गया कि सीएसके फैंस आरसीबी फैंस से कहते हैं कि क्या राइवलरी है? हेड टू हेड देख लो, ये देख लो, वो देख लो। लेकिन पिछले तीन या दो साल से जो हो रहा है आरसीबी लगातार जीत रही है, तो आपको लग रहा है कि अब दोनों के बीच राइवलरी मुश्किल होती जा रही है?

RCB vs CSK

जितेश शर्मा का जवाब

सवाल का जवाब देते हुए जितेश शर्मा ने कहा, "मेरा तो आरसीबी के साथ पहला ही साल है। मैं विरोधियों के बारे में ज्यादा बात नहीं कर पाऊंगा, क्योंकि मैं पंजाब किंग्स के साथ खेला और पंजाब किंग्स की दोस्ती सभी के साथ है, उनकी किसी के साथ दुश्मनी नहीं रही।"

जितेश ने आगे कहा, "आरसीबी के साथ आने के बाद पता चला कि फैनबेस बहुत ज्यादा उम्मीद लगाता है। स्पोर्ट्स में तभी मजा आता है, जब दो टीम में झगड़े रहें। तभी प्लेयर्स और फ्रेंचाइजी का नाम होता है। अभी चेन्नई का फेस चल रहा है कि वो अपनी टीम दोबारा सेटअप कर रहे हैं। जैसा मैनेजमेंट है, आरसीबी ने बहुत अच्छा काम किया है।"

RCB vs CSK का हेड टू हेड रिकॉर्ड

बात करें अगर आरसीबी और सीएसके हेड टू हेड की, तो अब तक दोनों के बीच कुल 35 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन मैचों में चेन्नई ने बढ़त बनाते हुए 21 में जीत दर्ज की है, जबकि आरसीबी ने 13 मैच अपने नाम किए हैं। इसके अलावा दोनों के बीच 1 मुकाबला बेनतीजा रहा है।

Read more: Jitesh Sharma Exclusive Interview: पहली बार IPL ट्रॉफी जीतने पर मैदान में फूट-फूट कर रोए थे विराट कोहली; क्या था जितेश शर्मा का रिएक्शन?

Jitesh Sharma Exclusive: रोहित-कोहली-धोनी के आगे एबी डिविलियर्स को क्यों चुना? SPORTS YAARI पर जितेश शर्मा ने बताई वजह

गिलक्रिस्ट या धोनी, किस विकेटकीपर के फैन है जितेश शर्मा? Jitesh Sharma ने SPORTS YAARI के साथ शेयर की MS Dhoni से मिली खास सलाह