वो गाली भी देगा, छक्का भी मारेगा... किस क्रिकेटर के बारे मे जितेश शर्मा ने कही ये बात? SPORTS YAARI के Exclusive Interview में हुआ खुलासा

Jitesh Sharma ने एक भारतीय क्रिकेटर के बारे में बात करते हुए कहा कि वो ऐसा खिलाड़ी है जो गाली भी देगा और छक्का भी मारेगा। कौन है ये खिलाड़ी, आइए जानते हैं

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 12 Nov 2025, 12:02 PM
iconUpdated: 12 Nov 2025, 01:26 PM

Jitesh Sharma SPORTS YAARI Exclusive Interview: आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और टीम इंडिया के राइजिंग विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा अब किसी परिचय के मोहताज नहीं है। हाल ही में जितेश शर्मा ने स्पोर्ट्स यारी के साथ बातचीत में कुछ ऐसे राज खोले जिसे सुनकर सभी क्रिकेट फैंस हैरान हो जाएंगे।

इस दौरान जितेश शर्मा ने आईपीएल, एशिया कप 2025 से लेकर विराट कोहली, रोहित शर्मा और एमएस धोनी जैसे दिग्गज खिलाड़ियों संग अपने अनुभव को भी स्पोर्ट्स यारी के साथ शेयर किया। इस दौरान जितेश शर्मा ने एक क्रिकेटर के बारे में कहा कि वो ऐसा खिलाड़ी है जो गाली भी देगा और छक्का भी मारेगा। कौन है ये खिलाड़ी, आइए जानते हैं-

किस खिलाड़ी के बारे में Jitesh Sharma ने कही ये बात?

दरअसल जितेश शर्मा ने ये बात टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा के बारे में कही। जितेश शर्मा ने अभिषेक शर्मा के बारे में बात करते हुए कहा, "बतौर प्लेयर जब आपके दिमाग एक चीज बहुत साफ है कि वो आप किस टाइप की क्रिकेट खेलना चाहते हैं तभी आप इतना बोल्ड और निडर क्रिकेट खेल सकते हैं। अभिषेक जैसा खेल खेलने के लिए आपको बहुत गट्स की जरूरत है। मारने के लिए तो कोई भी घुमा सकता है लेकिन जिस तरह से वो मारता है उसके लिए हिम्मत चाहिए।"

Jitesh Sharma about Abhishek Sharma
Jitesh Sharma about Abhishek Sharma

वो गाली भी देगा, छक्का भी मारेगा: Jitesh Sharma

जितेश शर्मा ने एशिया कप फाइनल के बारे में बात करते हुए कहा, "मेरे हिसाब से विरोधिया का जवाब देने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप 20 ओवर का खेल खेलें और जीत जाए। सामने वाली टीम स्लेज करती रह जाए और आप मुकाबला अपने नाम कर लें लेकिन अभिषेक जिस तरह का प्लेयर का वो गाली भी देगा और छक्का भी मारेगा।"

Jitesh Sharma
Jitesh Sharma

अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया

आपको बता दें कि एशिया कप 2025 का खिताब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने अजेय रहते हुए अपने नाम किया था। एशिया कप फाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 2 गेंदे शेष रहते हुए 5 विकेट से बुरी तरह से रौंदा था। इस पूरे टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान टीम का सामना 3 बार हुआ और तीनों बार भारत ने पाकिस्तान की धज्जियां उड़ाईं। एशिया कप 2025 में अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।

Read More: कोलकाता टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्रैक्टिस शुरु, गिल-साई की जोड़ी ने जमकर बहाया पसीना; बुमराह की फिटनेस बनी टेंशन

विराट कोहली और रोहित शर्मा को BCCI का सख्त फरमान! टीम इंडिया में जगह बनाए रखने के लिए खेलनी होगी विजय हजारे ट्रॉफी?

कोलकाता टेस्ट से पहले BCCI ने बदला IND vs SA शेड्यूल, गुवाहाटी में टी-ब्रेक के बाद होगा लंच