Jitesh Sharma: स्पोर्ट्स यारी के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में आरसीबी के स्टार फिनिशर जितेश शर्मा ने अपने पसंदीदा क्रिकेटरों का खुलासा किया।
Jitesh Sharma Exclusive: कौन है जितेश शर्मा का पसंदीदा खिलाड़ी, SPORTS YAARI पर किया खुलासा
Table of Contents
टीम इंडिया के उभरते सितारे और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार फिनिशर जितेश शर्मा इन दिनों सुर्खियों में हैं। आईपीएल 2025 में आरसीबी को पहला खिताब दिलाने वाले जितेश अब इंटरव्यू में अपने बेबाक अंदाज से भी फैंस का दिल जीत रहे हैं।
हाल ही में SPORTS YAARI के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने एक मज़ेदार रैपिड फायर राउंड में हिस्सा लिया, जहां उनसे उनके पसंदीदा खिलाड़ियों के बारे में सवाल पूछे गए। इस बातचीत के दौरान जितेश ने अपने चिर-परिचित अंदाज में जवाब दिए कभी मुस्कराते हुए, तो कभी हंसते हुए। लेकिन जब बात उनकी पसंद के क्रिकेटरों की आई, तो उन्होंने कुछ ऐसे जवाब दिए जिसने हर क्रिकेट फैन का ध्यान खींच लिया।
रैपिड फायर राउंड के लिए तैयार थे Jitesh Sharma
बातचीत की शुरुआत में इंटरव्यूअर ने जितेश को चेतावनी दी कि इस रैपिड फायर से निकलना आसान नहीं होगा। इस पर जितेश ने मज़ाकिया लहज़े में जवाब दिया “कोई दिक्कत नहीं, अभी मैं अपर कट सीख गया हूँ,”
कौन है Jitesh Sharma का पसंदीदा खिलाड़ी
पहला सवाल आया युवराज सिंह या धोनी?
जितेश ने बिना एक पल गवाएं जवाब दिया “धोनी पाजी।”
फिर अगला सवाल आया धोनी या दिनेश कार्तिक? जवाब वही “धोनी।”

लेकिन जब धोनी और एबी डिविलियर्स का नाम आया, तो जितेश ने कहा — “एबी डी।”
और फिर एबी डी बनाम पोलार्ड में भी उन्होंने Mr. 360 यानी एबी डिविलियर्स को चुना।
विराट और रोहित में किसका किया चुनाव
आखिरी सवाल पर मुकाबला था विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच। जितेश ने इस पर कहा “रोहित भाई। मैं उनसे भावुक तरीके से जुड़ा हूँ। 2016-17 में जब मैं मुंबई इंडियंस से जुड़ा था, तो पहली बार उन्हें खेलते हुए लाइव देखा था। वह पल आज भी मेरे दिमाग में ताज़ा है।”

उन्होंने आगे कहा कि विराट कोहली की तुलना किसी से नहीं की जा सकती “वो करोड़ों में एक पैदा होते हैं, उनका समर्पण कमाल का है। लेकिन रोहित भाई का नेचुरल टच, उनका स्वभाव और महाराष्ट्र से होने के कारण मैं उनसे जुड़ाव महसूस करता हूँ।”