Jitesh Sharma Exclusive: कौन है जितेश शर्मा का पसंदीदा खिलाड़ी, SPORTS YAARI पर किया खुलासा

Jitesh Sharma: स्पोर्ट्स यारी के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में आरसीबी के स्टार फिनिशर जितेश शर्मा ने अपने पसंदीदा क्रिकेटरों का खुलासा किया।

iconPublished: 12 Nov 2025, 10:15 PM
iconUpdated: 12 Nov 2025, 10:20 PM

टीम इंडिया के उभरते सितारे और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार फिनिशर जितेश शर्मा इन दिनों सुर्खियों में हैं। आईपीएल 2025 में आरसीबी को पहला खिताब दिलाने वाले जितेश अब इंटरव्यू में अपने बेबाक अंदाज से भी फैंस का दिल जीत रहे हैं।

हाल ही में SPORTS YAARI के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने एक मज़ेदार रैपिड फायर राउंड में हिस्सा लिया, जहां उनसे उनके पसंदीदा खिलाड़ियों के बारे में सवाल पूछे गए। इस बातचीत के दौरान जितेश ने अपने चिर-परिचित अंदाज में जवाब दिए कभी मुस्कराते हुए, तो कभी हंसते हुए। लेकिन जब बात उनकी पसंद के क्रिकेटरों की आई, तो उन्होंने कुछ ऐसे जवाब दिए जिसने हर क्रिकेट फैन का ध्यान खींच लिया।

रैपिड फायर राउंड के लिए तैयार थे Jitesh Sharma

बातचीत की शुरुआत में इंटरव्यूअर ने जितेश को चेतावनी दी कि इस रैपिड फायर से निकलना आसान नहीं होगा। इस पर जितेश ने मज़ाकिया लहज़े में जवाब दिया “कोई दिक्कत नहीं, अभी मैं अपर कट सीख गया हूँ,”

कौन है Jitesh Sharma का पसंदीदा खिलाड़ी

पहला सवाल आया युवराज सिंह या धोनी?
जितेश ने बिना एक पल गवाएं जवाब दिया “धोनी पाजी।”
फिर अगला सवाल आया धोनी या दिनेश कार्तिक? जवाब वही “धोनी।”

WhatsApp Image 2025 11 12 At 14 29 36 15e44792

लेकिन जब धोनी और एबी डिविलियर्स का नाम आया, तो जितेश ने कहा — “एबी डी।”
और फिर एबी डी बनाम पोलार्ड में भी उन्होंने Mr. 360 यानी एबी डिविलियर्स को चुना।

विराट और रोहित में किसका किया चुनाव

आखिरी सवाल पर मुकाबला था विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच। जितेश ने इस पर कहा “रोहित भाई। मैं उनसे भावुक तरीके से जुड़ा हूँ। 2016-17 में जब मैं मुंबई इंडियंस से जुड़ा था, तो पहली बार उन्हें खेलते हुए लाइव देखा था। वह पल आज भी मेरे दिमाग में ताज़ा है।”

Rohit Sharma vs Virat Kohli vs MS Dhoni: ODI Captaincy Comparison - myKhel

उन्होंने आगे कहा कि विराट कोहली की तुलना किसी से नहीं की जा सकती “वो करोड़ों में एक पैदा होते हैं, उनका समर्पण कमाल का है। लेकिन रोहित भाई का नेचुरल टच, उनका स्वभाव और महाराष्ट्र से होने के कारण मैं उनसे जुड़ाव महसूस करता हूँ।”

Read more: Jitesh Sharma Exclusive: जितेश शर्मा ने RCB vs CSK की 'राइवलरी' पर तोड़ी चुप्पी, SPORTS YAARI पर दिया चौंकाने वाला जवाब

Jitesh Sharma Exclusive: रोहित-कोहली-धोनी के आगे एबी डिविलियर्स को क्यों चुना? SPORTS YAARI पर जितेश शर्मा ने बताई वजह

गिलक्रिस्ट या धोनी, किस विकेटकीपर के फैन है जितेश शर्मा? Jitesh Sharma ने SPORTS YAARI के साथ शेयर की MS Dhoni से मिली खास सलाह