Jitesh Sharma Exclusive: सूर्यकुमार यादव से खुद की 'तुलना' पर जितेश शर्मा ने दिया बड़ा जवाब, SPORTS YAARI पर खुल गया राज

Jitesh Sharma: स्पोर्ट्स यारी से एक्सक्लूसिव बातचीत में जितेश शर्मा ने सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की। उन्होंने सूर्या के साथ तुलना पर बड़ा राज खोला है।

iconPublished: 12 Nov 2025, 05:44 PM
iconUpdated: 12 Nov 2025, 05:53 PM

Jitesh Sharma on Suryakumar Yadav: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव इस समय खास फॉर्म में नहीं हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया सीरीज़ में उनके बल्ले से उम्मीद के मुताबिक रन नहीं निकले। हालांकि वे अब भी भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ों में से एक हैं, लेकिन उनके प्रदर्शन को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं।

इसी बीच, जितेश शर्मा ने स्पोर्ट्स यारी से एक्सक्लूसिव बातचीत में सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ़ की। उन्होंने कहा कि सूर्या से अपनी तुलना किया जाना ही उनके लिए गर्व की बात है। जितेश के मुताबिक, “अगर मैं सूर्यकुमार यादव के स्तर के आसपास भी पहुंच गया, तो यह मेरे करियर की बड़ी उपलब्धि होगी।”

Jitesh Sharma ने सूर्यकुमार यादव पर दिया बड़ा बयान

स्पोर्ट्स यारी के एंकर प्रियांशु नवानी से एक्सक्लूसिव बातचीत में जब जितेश शर्मा से सूर्यकुमार यादव से तुलना को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने बड़ी विनम्रता से जवाब दिया। जितेश ने कहा कि सूर्यकुमार यादव एक कमाल के खिलाड़ी हैं और वे उनकी तरह बनना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि उनका फोकस सिर्फ टीम के लिए मुकाबला फिनिश करने पर है।

अपने बयान में जितेश ने कहा, “मैं उनकी तरह तो बन नहीं सकता, लेकिन अगर उनकी गेम का 30-40 प्रतिशत भी अपने खेल में ला पाया, तो यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात होगी। मैं उनकी तरह 360 डिग्री तो नहीं बन सकता, लेकिन अगर 180 डिग्री भी बन गया तो वह भी बड़ी उपलब्धि होगी।”

Jitesh Sharma ने दिलाया RCB को पहला IPL खिताब

आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 18 साल के लंबे इंतज़ार को खत्म कर अपना पहला खिताब जीत लिया। टीम की इस ऐतिहासिक जीत में जितेश शर्मा का योगदान बेहद अहम रहा। उन्होंने कई मुकाबलों में अंत तक डटे रहकर टीम को जीत दिलाई और फिनिशर के तौर पर अपनी खास पहचान बनाई।

Rajat Patidar and Jitesh Sharma hold the IPL trophy up for the fans, Bengaluru, June 4, 2025

भारतीय टीम में भी मिल रहा मौका

जितेश शर्मा के शानदार प्रदर्शन का असर अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी दिखने लगा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टी20 सीरीज़ में उन्हें भारतीय टीम की ओर से मौके मिले। उनकी बल्लेबाजी और आत्मविश्वास को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि आने वाले समय में वे भारत के लिए स्थायी फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं।

Read more: Jitesh Sharma Exclusive: जितेश शर्मा ने RCB vs CSK की 'राइवलरी' पर तोड़ी चुप्पी, SPORTS YAARI पर दिया चौंकाने वाला जवाब

Jitesh Sharma Exclusive: रोहित-कोहली-धोनी के आगे एबी डिविलियर्स को क्यों चुना? SPORTS YAARI पर जितेश शर्मा ने बताई वजह

गिलक्रिस्ट या धोनी, किस विकेटकीपर के फैन है जितेश शर्मा? Jitesh Sharma ने SPORTS YAARI के साथ शेयर की MS Dhoni से मिली खास सलाह