Jitesh Sharma Exclusive Interview: टीम इंडिया में कौन है अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान? जितेश शर्मा ने SPORTS YAARI पर किया मजेदार खुलासा

Jitesh Sharma SPORTS YAARI Exclusive Interview: जितेश शर्मा ने स्पोर्ट्स यारी के साथ बातचीत के दौरान बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि टीम इंडिया में किस खिलाड़ी को वो अमिताभ बच्चन के तौर पर देखते हैं किसे शाहरुख खान और किस खिलाड़ी में उन्हें सलमान खान के लुक्स दिखते हैं।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 12 Nov 2025, 02:42 PM
iconUpdated: 12 Nov 2025, 02:47 PM

Jitesh Sharma SPORTS YAARI Exclusive Interview: क्रिकेट और बॉलीवुड का रिश्ता काफी पुराना है। टीम इंडिया के कई क्रिकटर्स की वाइफ बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा एक शानदार बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं।

जितेश शर्मा ने स्पोर्ट्स यारी के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में टीम इंडिया के बारे में बेहद मजेदार किस्से शेयर किए। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि टीम इंडिया में किस खिलाड़ी को वो अमिताभ बच्चन के तौर पर देखते हैं किसे शाहरुख खान और किस खिलाड़ी में उन्हें सलमान खान के लुक्स दिखते हैं।

कौन है Jitesh Sharma के फेवरिट बॉलीवुड एक्टर?

स्पोर्ट्स यारी से बात करते हुए जितेश शर्मा ने पहले बॉलीवुड के अपने फेवरिट हीरो के बारे में बताया। जितेश ने कहा उनके फेवरिट अभिनेता इरफान खान थे, जो अब इस दुनिया में नहीं रहे। दूसरे एक्टर जिन्हें वो काफी पसंद करते हैं उनका नाम राजपाल यादव हैं और पंकज त्रिपाठी का अभिनय भी उन्हें काफी लुभाता है।

Irrfan Khan (1967-2020): Here Are 7 Facts About The Actor We Bet You Didnt Know

Jitesh Sharma ने किसे बताया टीम इंडिया का अमिताभ बच्चन?

इसके बाद से जब स्पोर्ट्स यारी ने उनसे सवाल किया कि टीम इंडिया में आपको कौन सा खिलाड़ी अमिताभ बच्चन जैसा लगता है तो उन्होंने थोड़ा सा समय लगाकर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम लिया। साथ ही साथ उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई। उन्होंने कहा जैसे बॉलीवुड में किसी को जब बड़ी हिट चाहिए होती है तो वो बच्चन साहब को लाते हैं वैसे ही टीम इंडिया को जब बड़े विकेट की तलाश होती है तो बुमराह भाई विकेट लाकर देते हैं। टीम में सब उनकी काफी इज्जत करते हैं।

Jitesh Sharma SPORTS YAARI Exclusive Interview
Jitesh Sharma SPORTS YAARI Exclusive Interview

टीम इंडिया का शाहरुख खान और सलमान खान कौन?

इसके बाद टीम इंडिया के शाहरुख खान के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा शुभमन गिल का नाम लिया, सलमान खान के बारे में पूछे जाने पर अभिषेक शर्मा का नाम लिया।

कप्तानी करेंगे Jitesh Sharma

बात करें जितेश शर्मा के क्रिकेट करियर की तो हाल ही में BCCI की सीनियर मेंस सिलेक्शन कमेटी ने एशियन क्रिकेट काउंसिल राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 के लिए इंडिया-ए टीम का एलान किया है। इंडिया-ए की 15 सदस्यीय वाली टीम कप्तान टी20I विकेटकीपर जितेश शर्मा बने है। आईपीएल 2025 के बाद होबार्ट में पहला टी20 मैच खेलने वाले 32 साल के जितेश शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 22 रन की पारी खेली थी। ऐसे में इस टूर्नामेंट में जितेश शर्मा के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी।

Read More: Jitesh Sharma Exclusive Interview: एशिया कप में पाकिस्तान लगातार कर रहा था स्लेजिंग, फिर टीम इंडिया ने जो किया; जितेश शर्मा ने उठाया पर्दा

Jitesh Sharma SPORTS YAARI Exclusive Interview: कौन है जितेश शर्मा का पहला कोच, नाम सुनकर हो जाएंगे हैरान; रोहित शर्मा से कनेक्शन

वो गाली भी देगा, छक्का भी मारेगा... किस क्रिकेटर के बारे मे जितेश शर्मा ने कही ये बात, SPORTS YAARI के Exclusive Interview में हुआ खुलासा