Jitesh Sharma SPORTS YAARI Exclusive Interview: कौन है जितेश शर्मा का पहला कोच, नाम सुनकर हो जाएंगे हैरान; रोहित शर्मा से कनेक्शन

Jitesh Sharma SPORTS YAARI Exclusive Interview: जितेश शर्मा ने इस बारे में भी खुलासा किया कि उनके जीवन में पहला कोच कौन था? साथ ही साथ जितेश शर्मा ने रोहित शर्मा के बारे में भी एक बड़ा बयान दिया।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 12 Nov 2025, 12:49 PM
iconUpdated: 12 Nov 2025, 01:25 PM

Jitesh Sharma SPORTS YAARI Exclusive Interview: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा का स्पोर्ट्स यारी के साथ एक्सयूलिव इंटरव्यू हुआ। जिसमें उन्होंने अपने लाइफ के बारे मे कई राज पर से पर्दा उठाया।

इस दौरान जितेश शर्मा ने इस बारे में भी खुलासा किया कि उनके जीवन में पहला कोच कौन था? साथ ही साथ जितेश शर्मा ने रोहित शर्मा के बारे में भी एक बड़ा बयान दिया।

क्रिकेटर नहीं बनना चाहते थे Jitesh Sharma

जितेश शर्मा ने स्पोर्ट्स यारी के साथ खास बातचीत में ये खुलासा किया कि उनका पहला कोच कौन था। पहले कोच के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "जब मैंने क्रिकेट देखना शुरू किया तो मैं क्रिकेटर बनना ही नहीं चाहता था मैं हमेशा एयरफोर्स में जाना चाहता था। बहुत से लोगों को ये बात पता भी है। हमारे स्कूल की तरफ से जो क्रिकेट टीम थी उसे एयरफोर्स के लिए 4% आरक्षण मिलता था। मेरे दोस्तों ने मुझे क्रिकेट खेलने को कहा तो मैं चला गया और भाग्य से मैं सिलेक्ट भी हो गया।"

Jitesh Sharma On SPORTS YAARI
Jitesh Sharma On SPORTS YAARI

Jitesh Sharma का पहला कोच कौन?

जितेश शर्मा ने आगे बताया कि, 'मेरे पास कोई कोच नहीं था तो मैं यूट्यूब खोलकर वीडियो देखता था। रोहित भाई मुझे बहुत अच्छे लगते थे। उनकी बैटिंग मुझे बहुत पसंद है। उस टाइम उन्होंने क्रिकेट शुरु ही किया था। तब मैं एडम गिलक्रिस्ट का बहुत बड़ा फैन था। जैसे-जैसे मैं बड़ा होता गया मैने रोहित शर्मा की बैटिंग स्टाइल को फॉलो करना शुरु किया। मैने कोशिश की उनको देखकर सीख सकूं पर मैं उस लायक भी नहीं हूं। मैं उन्हें कभी कॉपी नहीं कर पाया।'

Rohit Sharma
Rohit Sharma

Jitesh Sharma बने कप्तान

हाल ही में बीसीसीआई की सीनियर मेंस सिलेक्शन कमेटी ने एशियन क्रिकेट काउंसिल राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 के लिए इंडिया-ए टीम का एलान किया है। इंडिया-ए की 15 सदस्यीय वाली टीम कप्तान टी20I विकेटकीपर जितेश शर्मा बने है। आईपीएल 2025 के बाद होबार्ट में पहला टी20 मैच खेलने वाले 32 साल के जितेश शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 22 रन की पारी खेली थी। ऐसे में इस टूर्नामेंट में जितेश शर्मा के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी।

Read More: वो गाली भी देगा, छक्का भी मारेगा... किस क्रिकेटर के बारे मे जितेश शर्मा ने कही ये बात, SPORTS YAARI के Exclusive Interview में हुआ खुलासा

जब एशिया कप ट्रॉफी लेकर भाग रहे थे मोहसिन नकवी, क्या कर रहे थे जितेश शर्मा? SPORTS YAARI के Exclusive Interview में सुनाया पूरा किस्सा

विराट कोहली और रोहित शर्मा को BCCI का सख्त फरमान! टीम इंडिया में जगह बनाए रखने के लिए खेलनी होगी विजय हजारे ट्रॉफी?