Jitesh Sharma Exclusive Interview: एशिया कप में पाकिस्तान लगातार कर रहा था स्लेजिंग, फिर टीम इंडिया ने जो किया; जितेश शर्मा ने उठाया पर्दा

Jitesh Sharma SPORTS YAARI Exclusive Interview: जितेश शर्मा से जब एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबलों के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की टीम पूरे मैच में भारत के खिलाफ स्लेजिंग कर रही थी।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 12 Nov 2025, 02:05 PM
iconUpdated: 12 Nov 2025, 02:13 PM

Jitesh Sharma SPORTS YAARI Exclusive Interview: सितंबर में टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था। टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए ये खिताब हासिल किया था।

इस पूरे टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान टीम का 3 बार आमान-सामना हुआ। इन तीनों बार भारत ने पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाते हुए करारी शिकस्त दी। हाल ही में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने स्पोर्ट्स यारी से खास बातचीत के दौरान ये खुलासा किया कि पाकिस्तान की टीम पूरे मैच में भारत के खिलाफ स्लेजिंग कर रही थी।

जितेश शर्मा से जब एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबलों के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कुछ ऐसी बातें बताई जो किसी को पता ही नहीं थी। स्क्रीन और असलियत में जो फर्क होता है जितेश शर्मा ने उस हकीकत को स्पोर्ट्स यारी के साथ शेयर किया।

अभिषेक-गिल से भिड़े थे हारिस रऊफ

एशिया कप 2025 में सुपर-4 मुकाबले में जब भारत-पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हुईं थी तो पाकिस्तान के तेज गेंदबाज जिन्हें पाकिस्तानी जनता प्रीमियम गेंदबाज भी बोलती है उनमें से एक हारिस रऊफ लगातार टीम इंडिया के खिलाफ स्लेजिंग कर रहे थे। स्लेजिंग के बाद हारिस रऊफ इस हद तक गिर गए कि वो बीच मैदान पर शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा से भिड़ गए।

 Image 5974523

पाकिस्तानी गेंदबाज कर रहे थे स्लेजिंग

अभिषेक शर्मा हारिस रऊफ की गेंद पर लंबे-लंबे शॉट्स खेल रहे थे जिसे देखकर पाकिस्तान का प्रीमियम गेंदबाज बुरी तरह बौखला गया। जितेश शर्मा ने बताया कि पहले स्लेजिंग की शुरुआत पाकिस्तान की ओर से की गई थी। उसके बाद से भारतीय बल्लेबाजों (शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा) ने रन भी बनाए और स्लेजिंग का बीच मैदान पर रिवर्ट यानी मुंहतोड़ जवाब भी दिया।

Jitesh Sharma ने किया बड़ा खुलासा

जितेश शर्मा ने बताया, मैदान पर शायद ऐसा दिख रहा था कि पाकिस्तानी गेंदबाजों से ज्यादा इंडियन बैटर स्लेजिंग कर रहे थे पर ऐसा था नहीं। हमारा सारा ध्यान रन बनाने पर था न कि गाली-गलौज करने पर। आप मैदान पर जाकर किसी प्रीमियर बॉलर को 60-70 मार रहे हो वो उनसे बात करने से ज्यादा बड़ी बात है। पर अभिषेक शर्मा अलग लड़का है वो गाली भी देता है और छक्का भी मारता है।

 Image 1070897

आपको बता दें कि एशिया कप 2025 का खिताब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने अजेय रहते हुए अपने नाम किया था। एशिया कप फाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 2 गेंदे शेष रहते हुए 5 विकेट से बुरी तरह से रौंदा था। इस पूरे टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान टीम का सामना 3 बार हुआ और तीनों बार भारत ने पाकिस्तान की धज्जियां उड़ाईं। एशिया कप 2025 में अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।

Read More: Jitesh Sharma SPORTS YAARI Exclusive Interview: कौन है जितेश शर्मा का पहला कोच, नाम सुनकर हो जाएंगे हैरान; रोहित शर्मा से कनेक्शन

वो गाली भी देगा, छक्का भी मारेगा... किस क्रिकेटर के बारे मे जितेश शर्मा ने कही ये बात, SPORTS YAARI के Exclusive Interview में हुआ खुलासा

कोलकाता टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्रैक्टिस शुरु, गिल-साई की जोड़ी ने जमकर बहाया पसीना; बुमराह की फिटनेस बनी टेंशन