'हम 4 जून से आगे नहीं...' बेंगलुरु भगदड़ से टूटे RCB खिलाड़ी, कोहली के बाद जितेश शर्मा और क्रुणाल पांड्या ने भी जताया दुख

आईपीएल 2025 खिताब जीतने के बाद बेंगलुरु में जश्न के दौरान भगदड़ मच गई थी। इस हादसे पर आरसीबी खिलाड़ियों क्रुणाल पांड्या और जितेश शर्मा ने भावुक संदेश साझा किया है।

iconPublished: 05 Sep 2025, 09:00 PM
iconUpdated: 05 Sep 2025, 09:13 PM

Krunal Pandya and Jitesh Sharma Emotional Post: आईपीएल 2025 की चैंपियन टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इस सीजन 18 साल का लंबा इंतजार खत्म करते हुए पहली बार खिताब अपने नाम किया। लेकिन जीत का जश्न बेंगलुरु की सड़कों पर मातम में बदल गया।

ट्रॉफी सेलिब्रेशन के दौरान हुई भयावह भगदड़ में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी, जिसके बाद से यह हादसा पूरे क्रिकेट जगत को झकझोर गया है। इससे पहले विराट कोहली ने भावुक संदेश साझा किया था और अब टीम के स्टार खिलाड़ियों जितेश शर्मा और क्रुणाल पांड्या ने भी सोशल मीडिया पर दिल छू लेने वाले संदेश देकर अपना दर्द जाहिर किया।

जितेश शर्मा बोले: "हम 4 जून से आगे नहीं बढ़ पाएंगे"

RCB के विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा ने कहा “खिलाड़ियों के तौर पर हमें जीत और हार के साथ आगे बढ़ने की ट्रेनिंग दी जाती है। लेकिन हम कभी भी 4 जून को भूल नहीं पाएंगे, जिस दिन हमारे अपने कुछ लोग दुख झेल रहे थे। क्रिकेट मैदान से परे हमारा ख्याल हमेशा फैन्स और प्रभावित परिवारों के साथ रहेगा। वो हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे।”

Jitesh Sharma joins RCB teammate Krunal Pandya at Baroda ahead of Ranji Trophy 2025-26

क्रुणाल पांड्या का भावुक संदेश

ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने भी RCB फैन्स को संदेश दिया “RCB फैन्स, आपका प्यार और भरोसा हमें हर पल ताकत देता है। आप इस टीम की धड़कन हैं। लेकिन उस रात का जश्न कई लोगों के लिए गम में बदल गया, जिसने हमारे दिल तोड़ दिए। हर उस परिवार को हम अपनी दुआओं और जज्बातों में रखते हैं, जो इस हादसे से प्रभावित हुआ। हम आपके लिए खेलते हैं, आपके साथ खड़े हैं और हमेशा रहेंगे।”

RCB की जीत पर मातम का साया

आरसीबी ने 18 साल के लंबे इंतजार के बाद आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की थी। फैंस इस ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाने हजारों की संख्या में बेंगलुरु की सड़कों पर उमड़े थे। लेकिन भीड़ बढ़ने से हालात बेकाबू हो गए और भगदड़ में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। इस हादसे ने खिलाड़ियों और फैंस दोनों की खुशियों पर गहरा साया डाल दिया है।

Read More Here: मिशन एशिया कप के लिए टीम इंडिया तैयार! दुबई लैंड हुई सूर्यकुमार यादव की पलटन, इस दिन से शुरू करेंगे प्रैक्टिस; VIDEO

एशिया कप 2025 के लिए UAE ने किया 17 सदस्‍यीय टीम का एलान, 31 वर्षय पाकिस्तानी करेगा टीम की अगुवाई

Follow Us Google News