जियोस्टार ने 'फेक न्यूज' पर तोड़ी चुप्पी, T20 World Cup 2026 पर दिया बड़ा बयान; फैंस हो जाएंगे खुश

JioStar And ICC: जियास्टार और आईसीसी ने झूठी खबरों पर बड़ा विराम लगाया है। दोनों ने अपनी डील टूटने पर चुप्पी तोड़ी है।

iconPublished: 12 Dec 2025, 10:40 PM
iconUpdated: 12 Dec 2025, 11:34 PM

JioStar And ICC, T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होगी। टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की सह-मेजबानी में खेला जाएगा। टूर्नामेंट से पहले इस तरह की खबरें काफी तेज हुई थी कि जियोस्टार ने आईसीसी के साथ अपना करार खत्म कर लिया है और अब आईसीसी भारत में आगामी टी20 विश्व कप के ब्रॉडकास्ट को लेकर काफी परेशान है।

कहा तो यह भी गया था कि आईसीसी ने Netflix और Amazon Prime जैसे प्लेटफॉर्म से टी20 विश्व कप के ब्रॉडकॉस्टिंग को लेकर बात की। लेकिन अब, आईसीसी और जियोस्टार ने मिलकर सभी अफवाहों पर पूरी तरह से विराम लगा दिया है। दोनों ने साथ मिलकर फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है।

जियास्टार ने तोड़ी चुप्पी (JioStar)

जियोस्टार की तरफ से एक रिलीज जारी करते हुए साफ कर दिया गया है कि आईसीसी और जियोस्टार के बीच डील खत्म होने को लेकर आई सभी रिपोर्ट्स गलत हैं। जियोस्टार भारत में आईसीसी का मीडिया राइट्स पार्टनर रहेगा। दोनों के बीच मौजूदा एग्रीमेंट पूरी तरह से ठीक है।

कोई रुकावट नहीं

आगे रिलीज में बताया गया कि आईसीसी के आगामी इवेंट को लेकर किसी भी तरह कोई रुकवाट नहीं होगी, जिसमें 2026 का टी20 वर्ल्ड कप भी शामिल है। दर्शकों को किसी भी तरह की कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। सारी तैयारियां प्लान के मुताबिक हो रही हैं।

बीच में ही डील खत्म करने की आई थी खबर

सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि जियोस्टार ने आईसीसी के साथ अपनी डील बीच में ही खत्म कर दी है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि भयंकर नुकसान के चलते जियोस्टार ने अपने हाथ पीछे खींचे थे। बताते चलें कि दोनों के बीच 2024 से 2027 तक डील हुई, लेकिन 2025 में ही डील खत्म होने की खबर आ गई थी।

हालांकि अब आईसीसी और जियो दोनों की तरफ से साफ कर दिया गया है कि डील में किसी भी तरह की कोई रुकावट नहीं आई है। फैंस अगला टी20 विश्व कप जियोस्टार पर ही देख सकेंगे।

Read more: Ayush Mhatre Exclusive: एमएस धोनी या रोहित शर्मा... आयुष म्हात्रे का इंस्पिरेशन कौन? CSK फैंस को दिया बड़ा मैसेज

NZ vs WI: पहले टेस्ट के बाद न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को दूसरे मुकाबले में 9 विकेट से रौंदा, सीरीज किया अपने नाम

पहले 171 रन की धुआंधार पारी, फिर सुपरमैन वाला कैच; वैभव सूर्यवंशी ने लूटी महफिल, भारत 234 रन से जीता मैच