JioStar And ICC: जियास्टार और आईसीसी ने झूठी खबरों पर बड़ा विराम लगाया है। दोनों ने अपनी डील टूटने पर चुप्पी तोड़ी है।
जियोस्टार ने 'फेक न्यूज' पर तोड़ी चुप्पी, T20 World Cup 2026 पर दिया बड़ा बयान; फैंस हो जाएंगे खुश
JioStar And ICC, T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होगी। टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की सह-मेजबानी में खेला जाएगा। टूर्नामेंट से पहले इस तरह की खबरें काफी तेज हुई थी कि जियोस्टार ने आईसीसी के साथ अपना करार खत्म कर लिया है और अब आईसीसी भारत में आगामी टी20 विश्व कप के ब्रॉडकास्ट को लेकर काफी परेशान है।
कहा तो यह भी गया था कि आईसीसी ने Netflix और Amazon Prime जैसे प्लेटफॉर्म से टी20 विश्व कप के ब्रॉडकॉस्टिंग को लेकर बात की। लेकिन अब, आईसीसी और जियोस्टार ने मिलकर सभी अफवाहों पर पूरी तरह से विराम लगा दिया है। दोनों ने साथ मिलकर फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है।
जियास्टार ने तोड़ी चुप्पी (JioStar)
जियोस्टार की तरफ से एक रिलीज जारी करते हुए साफ कर दिया गया है कि आईसीसी और जियोस्टार के बीच डील खत्म होने को लेकर आई सभी रिपोर्ट्स गलत हैं। जियोस्टार भारत में आईसीसी का मीडिया राइट्स पार्टनर रहेगा। दोनों के बीच मौजूदा एग्रीमेंट पूरी तरह से ठीक है।
Joint statement from ICC and JioStar on Media Rights Agreement and recent media report pic.twitter.com/JG9mFOSRMP
— JioStar (@JioStar) December 12, 2025
कोई रुकावट नहीं
आगे रिलीज में बताया गया कि आईसीसी के आगामी इवेंट को लेकर किसी भी तरह कोई रुकवाट नहीं होगी, जिसमें 2026 का टी20 वर्ल्ड कप भी शामिल है। दर्शकों को किसी भी तरह की कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। सारी तैयारियां प्लान के मुताबिक हो रही हैं।
The @ICC and @JioStar reaffirm that their media rights agreement in India remains fully in force.
— ICC (@ICC) December 12, 2025
Details of joint statement: https://t.co/YILwLJORl5 pic.twitter.com/HTdN7y4eCQ
बीच में ही डील खत्म करने की आई थी खबर
सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि जियोस्टार ने आईसीसी के साथ अपनी डील बीच में ही खत्म कर दी है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि भयंकर नुकसान के चलते जियोस्टार ने अपने हाथ पीछे खींचे थे। बताते चलें कि दोनों के बीच 2024 से 2027 तक डील हुई, लेकिन 2025 में ही डील खत्म होने की खबर आ गई थी।
हालांकि अब आईसीसी और जियो दोनों की तरफ से साफ कर दिया गया है कि डील में किसी भी तरह की कोई रुकावट नहीं आई है। फैंस अगला टी20 विश्व कप जियोस्टार पर ही देख सकेंगे।