Jemimah Rodrigues Silence Critics: एक वक्त पर जेमिमा रोड्रिग्स को सोशल मीडिया पर रील्स बनाने के लिए काफी ट्रोल किया जाता था। अब उन्होंने शानदार पारी खेलकर अपने आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दे दिया।
Jemimah Rodrigues: कभी रील्स बनाने को लेकर ट्रोल होती थी जेमिमा, अब सेमीफाइनल में शतक जड़ ट्रोलर्स का मुंह किया बंद
 
																		Jemimah Rodrigues Silence Critics: जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) ने गुरुवार (31 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में शानदार पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मैच में रोड्रिग्स ने 134 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 127* रन बनाकर टीम इंडिया को जीत की लाइन पार करवाई थी।
यह वही जेमिमा रोड्रिग्स हैं, जिन्हें कभी सोशल मीडिया पर रील्स बनाने के लिए ट्रोल किया जाता था। अब उन्हीं जेमिमा ने टीम इंडिया को जीत दिलाकर आलोचकों का मुंह बंद कर दिया। उन्हें सोशल मीडिया पर अक्सर रील्स बनाने के लिए ट्रोल किया जाता था।
कप्तान के साथ साझेदारी कर किया कमाल (Jemimah Rodrigues)
जेमिमा ने शानदार पारी खेलने के साथ-साथ कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी भी निभाई थी। जेमिमा और हरमनप्रीत ने तीसरे विकेट के लिए 167(156 गेंद) रनों की साझेदारी की थी। इस साझेदारी ने टीम इंडिया को जीत दिलाने में बहुत मदद की थी।
View this post on Instagram
सिंगगिंग का शौक (Jemimah Rodrigues)
बताते चलें कि जेमिमा को सिंगगिंग करने का भी काफी शौक है। वह अपने सोशल मीडिया पर अक्सर सिंगगिंग की वीडियो शेयर करती रहती हैं। गाना गाने पर भी कई बार ट्रोल किया गया है। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली जेमिमा रोड्रिग्स को इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
View this post on Instagram
तीसरी बार फाइनल में पहुंची टीम इंडिया (Jemimah Rodrigues)
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने तीसरी बार महिला वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है। इससे पहले महिला टीम 2005 और 2017 के टूर्नामेंट में फाइनल तक पहुंची थी। हालांकि दोनों ही टीम इंडिया को रनरअप होकर ही संतुष्ट होना पड़ा।
2005 के फाइनल में भारत की महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद 2017 के फाइनल में टीम को इंग्लैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। अब 2025 में फैंस महिला टीम से पहली आईसीसी ट्रॉफी की उम्मीद लगा रहे हैं।
Read more: IND vs AUS 2nd T20I: मेलबर्न के दूसरे टी20 में काली पट्टी बांधकर उतरी भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीमें, जानें क्या है वजह?