Jemimah Rodrigues: जेमिमा रोड्रिग्स का पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बताया कि वह एमएस धोनी से ज्यादा भारी बल्ले का इस्तेमाल करती हैं।
Jemimah Rodrigues: एमएस धोनी से ज्यादा भारी बल्ले से खेलती हैं जेमिमा रोड्रिग्स, पुराना VIDEO वायरल; खुल गया राज
 
																		Jemimah Rodrigues Heavier Bat Than MS Dhoni: जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) ने भारतीय टीम को महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में पहुंचाने में अहम योगदान दिया। गुरुवार (30 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने रोड्रिग्स की शानदार पारी की बदौलत जीत हासिल की थी।
जेमिमा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 134 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 127* रनों की पारी खेली। इस पारी ने जीत भारत के खाते में डाली। इसी बीच एक चर्चा और तेज हो गई कि जेमिमा रोड्रिग्स भारतीय पुरुष टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी से ज्यादा भारी बल्ले का इस्तेमाल करती हैं।
धोनी से ज्यादा भारी बल्ले इस्तेमाल करने का खुला राज (Jemimah Rodrigues)
जेमिमा ने करीब एक महीना पहले Mashable India को दिए इंटरव्यू में एमएस धोनी से ज्यादा भारी बल्ले के इस्तेमाल की बात कही थी, जिसका क्लिप भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Dhoni - "What's the weight of your bat?"
— ` (@WorshipDhoni) October 30, 2025
Jemimah - "1200 grams."
Dhoni - "You use a heavier bat than me!" 😂🤣 pic.twitter.com/xsDTqmpZcP
वीडियो में जेमिमा रोड्रिग्स कहती हैं, "मैं उनसे मिली हूं। उन्होंने मुझसे मेरे बल्ले का वजन पूछा।" मैंने कहा, "1200 ग्राम।" उन्होंने कहा, "आप मुझे ज्यादा भारी बल्ला इस्तेमाल कर रही हैं।
फाइनल में पहुंची टीम इंडिया (Jemimah Rodrigues)
बता दें कि टीम इंडिया 2025 महिला वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच चुकी है। सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी थी। टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 02 नवंबर, रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा।

जेमिमा रोड्रिग्स का अंतर्राष्ट्रीय करियर (Jemimah Rodrigues)
बात करें जेमिमा रोड्रिग्स के अंतर्राष्ट्रीय करियर की, तो अब तक उन्होंने 3 टेस्ट, 58 वनडे और 112 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं। टेस्ट की 5 पारियों में उन्होंने 235 रन बनाए। इसके अलावा वनडे की 55 पारियों में 1725 रन स्कोर किए। बाकी टी20 इंटरनेशनल की 99 पारियों में जेमिमा ने 2375 रन बना लिए हैं।