'ऑस्ट्रेलिया एंट्री ही बैन कर देगा...' वर्ल्ड कप में कंगारुओं को रुलाने वाली जेमिमा रोड्रिग्स पहुंची WBBL, इस बयां से मचा हड़कंप

Jemimah Rodrigues: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में वुमेंस बिग बैश लीग (WBBL) खेल रही हैं। जेमिमा को हाल ही में वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी शानदार पारी के लिए याद किया जाता है।

iconPublished: 09 Nov 2025, 03:49 PM
iconUpdated: 09 Nov 2025, 03:51 PM

Jemimah Rodrigues Jokes on Australia: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बैटर जेमिमा रोड्रिग्स इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में चल रही विमेंस बिग बैश लीग (WBBL) 2025 में खेल रही हैं। लेकिन उनके टीम में शामिल होने के बाद दिया गया एक मजेदार बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

जेमिमा रोड्रिग्स ने विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने 134 गेंदों पर नाबाद 127 रन बनाए। ये मैच 30 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल की।

जेमिमा का मजाकिया अंदाज

डब्ल्यूबीबीएल 2025 में ब्रिस्बेन हीट की ओर से खेल रहीं जेमिमा ने 7क्रिकेट (7Cricket) से बातचीत में कहा, "सच कहूं तो मुझे लगा था कि सेमीफाइनल के बाद ऑस्ट्रेलिया मुझे अपने बॉर्डर पार नहीं करने देगा। लेकिन यहां पहुंचने के बाद सभी ने काफी प्यार और सम्मान दिया। हर कोई खुश है कि महिला क्रिकेट की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। यह बदलाव सिर्फ भारत में नहीं, बल्कि दुनिया भर में दिख रहा है।"

View this post on Instagram

A post shared by 7Cricket (@7cricket)

सेमीफाइनल की पारी Jemimah Rodrigues ने रचा इतिहास

विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में जेमिमा रोड्रिग्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेलकर इतिहास रच दिया। दबाव भरे रन चेज में उनकी ये पारी भारत की फाइनल में एंट्री का सबसे बड़ा कारण बनी। आगे फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर पहली बार महिला वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। जेमिमा ने पूरे टूर्नामेंट में 7 मैचों में 292 रन बनाए और बेहतरीन फील्डिंग से भी बड़ा योगदान दिया।

अब WBBL में ब्रिस्बेन हीट की उम्मीदें जेमिमा पर टिकी

डब्ल्यूबीबीएल में जेमिमा रोड्रिग्स का अनुभव भी मजबूत है। इससे पहले 2024 सीजन में उन्होंने ब्रिस्बेन हीट के लिए 10 मैचों में 267 रन बनाए थे। वो मेलबर्न स्टार्स और मेलबर्न रेनिगेड्स की ओर से भी खेल चुकी हैं। अब वो चाहती हैं कि डब्ल्यूबीबीएल 2025 में भी उनकी टीम शानदार प्रदर्शन करे।

Read More Here:

फ्रेंचाइजियों ने इन खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता, एक क्लिक में देखें सभी WPL 2026 टीमों की रिलीज लिस्ट

RCB हो या MI किसने किसे किया रिटेन? एक क्लिक में देखें WPL 2026 की सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट

ऋषभ पंत साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेंगे कमबैक, BCCI ने की IND vs SA टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा

Amol Muzumdar: कौन है अमोल मजूमदार? खुद कभी नहीं पहनी इंडियन जर्सी, आज उनकी टीम बन गई वर्ल्ड चैंपियन