सेमीफाइनल में Jemimah Rodrigues की अमर पारी, क्यों गौतम गंभीर के साथ वायरल हो रही जेमिमा की तस्वीर? जानें पूरी कहानी

Jemimah Rodrigues Innings Like Gautam Gambhir: जेमिमा रोड्रिग्स की पारी ने फैंस को गौतम गंभीर की याद दिला दी। दोनों की तस्वीरों को कोलकाता नाइट राइडर्स ने शेयर किया।

iconPublished: 31 Oct 2025, 10:27 AM

Jemimah Rodrigues Innings Like Gautam Gambhir: जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में नाबाद शतकीय पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। उनकी इस पारी को इतिहास के पन्नों में दर्ज कर लिया गया। अब जेमिमा की एक तस्वीर भारतीय पुरुष टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के साथ तेजी से वायरल हो रही है।

नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में जेमिमा ने 134 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 127* रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी ने टीम इंडिया को जीत की लाइन पार करवाई। तो अब आइए जानते हैं कि जेमिमा की तस्वीर गौतम गंभीर के साथ क्यों वायरल हो रही है।

Jemimah Rodrigues की पारी ने दिलाई गौतम गंभीर की याद

दरअसल, जेमिमा रोड्रिग्स की पारी ने फैंस को गौतम गंभीर की याद दिला दी। गंभीर ने 2011 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ नंबर तीन पर बैटिंग करते हुए 122 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 97 रनों की अहम पारी खेली थी। कुछ इसी तरह जेमिमा ने भी नंबर तीन पर कमाल करते हुए महिला टीम को जीत दिलाई।

जर्सी भी एक जैसी (Jemimah Rodrigues)

वायरल हो रही तस्वीर में देखा जा सकता है कि जेमिमा रोड्रिग्स और गौतम गंभीर की जर्सी भी एक जैसी दिख रही है। जैसे शानदार पारी खेलते हुए गंभीर की जर्सी गंदी हो गई थी, वैसे ही जेमिमा की जर्सी भी गंदी हुई। इस तरह फैंस जेमिमा की पारी को गंभीर की पारी से और ज्यादा रिलेट कर पाए। बता दें कि दोनों की तस्वीरों को कोलकाता नाइट राइडर्स ने शेयर किया।

Jemimah Rodrigues

भारत ने चेज किया बड़ा लक्ष्य (Jemimah Rodrigues)

मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 49.5 ओवर में 338 रन पर ऑलआउट हो गई। फिर रन चेज करते हुए टीम इंडिया ने 48.3 ओवर में 341 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली।

Read more: 5 मिनट पहले जेमिमा रोड्रिग्स को मिली थी वो खुशखबरी, जिसने टीम इंडिया को फाइनल में दिलाई एंट्री; VIDEO में रोते-रोते किया खुलासा

भारत के समीफाइनल में पहुंचने के बाद पिता और घरवालों के गले लगकर रोईं जेमिमा रोड्रिग्स, इमोशनल VIDEO कर देगी आंखें नम

भारत की शेरनियों ने लगाई जीत की दहाड़, फाइनल में ली शान से एंट्री; रोहित शर्मा से लेकर सचिन तेंदुलकर ने दी बधाई