Jemimah Rodrigues की धमाकेदार पारी के फैन हुए विराट कोहली, टीम इंडिया को जीत की बधाई देते हुए बांधे तारीफों के पुल

Virat Kohli On Jemimah Rodrigues: विराट कोहली ने भी जमकर जेमिमा रोड्रिग्स की जमकर तारीफ की। इसके अलावा उन्होंने टीम इंडिया की तारीफों में भी पुल बांधे।

iconPublished: 31 Oct 2025, 11:09 AM
iconUpdated: 31 Oct 2025, 11:45 AM

Virat Kohli On Jemimah Rodrigues: जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) ने भारतीय टीम को महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में धमाकेदार पारी खेलकर जीत दिलाई। नंबर तीन पर बैटिंग के लिए उतरी रोड्रिग्स ने 134 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 127* रनों की पारी खेली, जिसके बाद चारों तरफ उनकी तारीफ हो रही है। अब किंग कोहली ने भी जेमिमा की तारीफों में पुल बांधे।

बता दें कि नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने जेमिमा की पारी की बदौलत टीम इंडिया को जीत मिली। इस पर तमाम दिग्गजों के रिएक्शन आए, जिसमें अब किंग कोहली का रिएक्शन भी शामिल हो गया है।

Jemimah Rodrigues पर क्या बोले विराट कोहली?

सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए कोहली ने लिखा, "ऑस्ट्रेलिया जैसे शक्तिशाली प्रतिद्वंद्वी पर हमारी टीम की क्या शानदार जीत है! लड़कियों के जरिए शानदार जीत और बड़े मैच में जेमिमा के जरिए शानदार प्रदर्शन। दृढ़ता, विश्वास और जुनून का सच्चा प्रदर्शन। शाबाश, टीम इंडिया!"

तीसरी बार फाइनल में पहुंची टीम इंडिया (Jemimah Rodrigues)

यह तीसरा मौका है कि जब भारत की महिला क्रिकेट टीम ने वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई। इससे पहले टीम इंडिया ने 2005 और 2017 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाई थी। 2005 के फाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

सेमीफाइनल में टीम इंडिया का एतिहासिक रन चेज

मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 49.5 ओवर में 339 रन पर ऑलआउट हो गई। फिर रन चेज करने उतरी टीम इंडिया ने इतिहास रचते हुए महिला वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा रन चेज किया। इससे पहले फॉर्मेट का सबसे बड़ा चेज 331 रनों का था, जो ऑस्ट्रेलिया ने इसी टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ किया था।

Read more: Jemimah Rodrigues: हर मैच से पहले मां के सामने रोती थी... कंगारुओं का शिकार करने वाली 'शेरनी' का दर्दनाक खुलासा

5 मिनट पहले जेमिमा रोड्रिग्स को मिली थी वो खुशखबरी, जिसने टीम इंडिया को फाइनल में दिलाई एंट्री; VIDEO में रोते-रोते किया खुलासा

भारत के समीफाइनल में पहुंचने के बाद पिता और घरवालों के गले लगकर रोईं जेमिमा रोड्रिग्स, इमोशनल VIDEO कर देगी आंखें नम