Jemimah Rodrigues: सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार पारी खेलने वाली जेमिमा रोड्रिग्स के लिए ये सफर इतना आसान नहीं था। इस दौरान वो मेंटल हेल्थ से भी जूझ रही थीं। जिसका खुलासा खुद उन्होंने ही किया।
Jemimah Rodrigues: हर मैच से पहले मां के सामने रोती थी... कंगारुओं का शिकार करने वाली 'शेरनी' का दर्दनाक खुलासा
 
																		Table of Contents
Jemimah Rodrigues: 25 साल की जेमिमा रोड्रिग्स ने विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में वो कर दिखाया जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। शायद खुद जेमिमा को नहीं थी। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में न सिर्फ 127 रनों की नाबाद पारी खेली बल्कि टीम इंडिया को जीत भी दिलाई।
इस जीत ने टीम इंडिया को टिकट टू फिनाले दिलवाया। जेमिमा रोड्रिग्स के लिए ये सफर इतना आसान नहीं था। इस टूर्नामेंट के दौरान वो मेंटल हेल्थ से जूझ रही थी जिसके कारण वो घंटो तक रोती रहती थी। इस बात का खुलासा खुद जेमिमा ने मैच के बाद किया।
क्यों रोती थी Jemimah Rodrigues?
वर्ल्ड कप 2025 में जेमिमा को बहुत अच्छी शुरुआत नहीं मिली थी। जिसके कारण ही उनके ऊपर बहुत ज्यादा दबाव भी था। जिसके कारण ही वो बहुत ज्यादा रोती थी और मानसिक रूप से भी ठीक नहीं थी। मैच के बाद जेमिमा ने कहा,
'इस दौरे पर मैं लगभग हर दिन रोई हूं। मैं मानसिक रूप से ठीक नहीं थी, चिंता से जूझ रही थी। कुछ खेल पहले मैं अपनी मां को बुलाकर बस उनके सामने पूरा दिन रोया करती थी। क्योंकि जब आप चिंता के दौर से गुजर रहे होते हैं तो आप काफी इमोशनल होते हैं। लेकिन मुझे पता था कि मुझे मैदान पर उतरना ही होगा और भगवान ने सब संभाल लिया।'
From tears to triumph: More power to you, Jemimah Rodrigues ❤️ pic.twitter.com/qViJCDvTzf
— Cricbuzz (@cricbuzz) October 31, 2025
Jemimah Rodrigues की यादगार पारी
नवी मुंबई में विमेंस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के सामने 339 रन का टारगेट था। भारतीय टीम ने इससे पहले कभी भी वर्ल्ड कप में 200 से ज्यादा का लक्ष्य हासिल नहीं किया था। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के सामने टीम इंडिया ने 59 रन तक अपने दोनों ओपनर्स के विकटे गंवा दिए थे मगर इसके बाद जेमिमा रॉड्रिग्ज और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 167 रन की साझेदारी की, जिसने टीम इंडिया की न सिर्फ वापसी कराई, बल्कि शतक जमाने के साथ ही टीम को जीत भी दिलाई।
𝘾𝙡𝙖𝙨𝙨𝙞𝙘 𝘾𝙝𝙖𝙨𝙚 🔥
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 30, 2025
Harmanpreet Kaur 🤝 Jemimah Rodrigues
A partnership of 1️⃣6️⃣7️⃣(156), which is the highest for #WomenInBlue in ICC World Cup knockouts for any wicket. 🫡
Scorecard ▶ https://t.co/ou9H5gN60l#TeamIndia | #CWC25 | #INDvAUS | @ImHarmanpreet |… pic.twitter.com/Eh9SHYbhzD
जेमिमा रोड्रिग्स ने रचा इतिहास
जेमिमा रोड्रिग्स महिला विश्व कप के नॉकआउट मैच में शतक बनाने वाली दूसरी खिलाड़ी बन गईं, जब से टूर्नामेंट की शुरुआत 1973 में हुई थी।व इंग्लैंड की 2022 विश्व कप फाइनल हार में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नैट स्किवर-ब्रंट का 148 रन था। जेमिमा की पारी पहली बार है जब किसी खिलाड़ी ने मेगा टूर्नामेंट के नॉकआउट गेम में सफल रन चेज में शतक बनाया है। वो वर्ल्ड कप में सफल रन चेज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक बनाने वाली पहली खिलाड़ी भी हैं।