Jemimah Rodrigues: हर मैच से पहले मां के सामने रोती थी... कंगारुओं का शिकार करने वाली 'शेरनी' का दर्दनाक खुलासा

Jemimah Rodrigues: सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार पारी खेलने वाली जेमिमा रोड्रिग्स के लिए ये सफर इतना आसान नहीं था। इस दौरान वो मेंटल हेल्थ से भी जूझ रही थीं। जिसका खुलासा खुद उन्होंने ही किया।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 31 Oct 2025, 10:44 AM
iconUpdated: 31 Oct 2025, 10:54 AM

Jemimah Rodrigues: 25 साल की जेमिमा रोड्रिग्स ने विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में वो कर दिखाया जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। शायद खुद जेमिमा को नहीं थी। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में न सिर्फ 127 रनों की नाबाद पारी खेली बल्कि टीम इंडिया को जीत भी दिलाई।

इस जीत ने टीम इंडिया को टिकट टू फिनाले दिलवाया। जेमिमा रोड्रिग्स के लिए ये सफर इतना आसान नहीं था। इस टूर्नामेंट के दौरान वो मेंटल हेल्थ से जूझ रही थी जिसके कारण वो घंटो तक रोती रहती थी। इस बात का खुलासा खुद जेमिमा ने मैच के बाद किया।

Jemimah Rodrigues
Jemimah Rodrigues

क्यों रोती थी Jemimah Rodrigues?

वर्ल्ड कप 2025 में जेमिमा को बहुत अच्छी शुरुआत नहीं मिली थी। जिसके कारण ही उनके ऊपर बहुत ज्यादा दबाव भी था। जिसके कारण ही वो बहुत ज्यादा रोती थी और मानसिक रूप से भी ठीक नहीं थी। मैच के बाद जेमिमा ने कहा,

'इस दौरे पर मैं लगभग हर दिन रोई हूं। मैं मानसिक रूप से ठीक नहीं थी, चिंता से जूझ रही थी। कुछ खेल पहले मैं अपनी मां को बुलाकर बस उनके सामने पूरा दिन रोया करती थी। क्योंकि जब आप चिंता के दौर से गुजर रहे होते हैं तो आप काफी इमोशनल होते हैं। लेकिन मुझे पता था कि मुझे मैदान पर उतरना ही होगा और भगवान ने सब संभाल लिया।'

Jemimah Rodrigues की यादगार पारी

नवी मुंबई में विमेंस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के सामने 339 रन का टारगेट था। भारतीय टीम ने इससे पहले कभी भी वर्ल्ड कप में 200 से ज्यादा का लक्ष्य हासिल नहीं किया था। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के सामने टीम इंडिया ने 59 रन तक अपने दोनों ओपनर्स के विकटे गंवा दिए थे मगर इसके बाद जेमिमा रॉड्रिग्ज और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 167 रन की साझेदारी की, जिसने टीम इंडिया की न सिर्फ वापसी कराई, बल्कि शतक जमाने के साथ ही टीम को जीत भी दिलाई।

जेमिमा रोड्रिग्स ने रचा इतिहास

जेमिमा रोड्रिग्स महिला विश्व कप के नॉकआउट मैच में शतक बनाने वाली दूसरी खिलाड़ी बन गईं, जब से टूर्नामेंट की शुरुआत 1973 में हुई थी।व इंग्लैंड की 2022 विश्व कप फाइनल हार में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नैट स्किवर-ब्रंट का 148 रन था। जेमिमा की पारी पहली बार है जब किसी खिलाड़ी ने मेगा टूर्नामेंट के नॉकआउट गेम में सफल रन चेज में शतक बनाया है। वो वर्ल्ड कप में सफल रन चेज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक बनाने वाली पहली खिलाड़ी भी हैं।

ये भी पढ़ें- 5 मिनट पहले जेमिमा रोड्रिग्स को मिली थी वो खुशखबरी, जिसने टीम इंडिया को फाइनल में दिलाई एंट्री; VIDEO में रोते-रोते किया खुलासा

सेमीफाइनल में Jemimah Rodrigues की अमर पारी, क्यों गौतम गंभीर के साथ वायरल हो रही जेमिमा की तस्वीर? जानें पूरी कहानी

भारत के समीफाइनल में पहुंचने के बाद पिता और घरवालों के गले लगकर रोईं जेमिमा रोड्रिग्स, इमोशनल VIDEO कर देगी आंखें नम