Jemimah Rodrigues: धर्म के नाम पर जेमिमा रॉड्रिग्स को ट्रोल करने वालों के ऊपर भड़की उनकी साथी खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेटर जेमिमा रॉड्रिग्स को धर्म के नाम पर ट्रोल किए जाने पर उनकी साथी खिलाड़ी भड़क उठीं। उन्होंने जेमिमा का समर्थन करते हुए कहा कि “वो सिर्फ भगवान की नहीं, भारत की पसंदीदा हैं।”

iconPublished: 04 Nov 2025, 05:11 PM
iconUpdated: 04 Nov 2025, 05:19 PM

Jemimah Rodrigues friend mocks her trollers: भारतीय महिला क्रिकेट की उभरती सितारा जेमिमा रॉड्रिग्स ने हाल ही में वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में 127 रनों की नाबाद पारी खेलकर पूरी दुनिया को अपना दीवाना बना दिया। इस ऐतिहासिक पारी की बदौलत टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई और एक नया इतिहास रच दिया।

लेकिन जिस खिलाड़ी ने भारत को वर्ल्ड कप फाइनल तक पहुंचाने में इतना बड़ा योगदान दिया, वही अब सोशल मीडिया पर धर्म के नाम पर निशाने पर है। जेमिमा को लंबे समय से सोशल मीडिया पर उनके धर्म को लेकर ट्रोल किया जा रहा है। हालांकि जेमिमा हमेशा इन सब से ऊपर उठकर क्रिकेट पर फोकस करती रही हैं, लेकिन यह सफर उनके लिए कभी आसान नहीं रहा। ऐसे में अब उनकी साथी खिलाड़ी शिखा पांडे ने खुलकर इन ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है।

शिखा पांडे ने दिया करारा जवाब

भारतीय टीम की सीनियर ऑलराउंडर शिखा पांडे ने जेमिमा (Jemimah Rodrigues) के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा "वो सिर्फ भगवान की पसंदीदा नहीं, बल्कि भारत की शान हैं। ट्रोल करने वाले यह समझ लें कि हमारे खेल के पीछे हमारी मेहनत और देशप्रेम है, धर्म नहीं।" शिखा का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस भी उनकी इस बात से पूरी तरह सहमत नजर आ रहे हैं।

Jemimah Rodrigues की सेमीफाइनल पारी ने बदला मैच का रुख

वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जेमिमा (Jemimah Rodrigues) की 127 रनों की नाबाद पारी ने भारतीय टीम की किस्मत पलट दी। भारत ने असंभव लगने वाले लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की। उस मैच में जेमिमा की बल्लेबाज़ी ने सिर्फ विरोधियों को ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों को भी प्रभावित किया।

Jemimah Rodrigues is ecstatic after India's win, India vs South Africa, Women's World Cup final, Navi Mumbai, November 2, 2025

फाइनल में भी दिखी Jemimah Rodrigues की जज्बे वाली झलक

भले ही फाइनल में जेमिमा बड़ी पारी नहीं खेल सकीं, लेकिन उनकी फील्डिंग और एनर्जी ने टीम का मनोबल ऊंचा रखा। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर पहली बार महिला वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम की। मैच के बाद जेमिमा ने जियोस्टार पर कहा "हम जानते थे कि साउथ अफ्रीका एक मजबूत टीम है और 299 रनों के लक्ष्य को हासिल करने की क्षमता रखती है। हमने तय किया था कि यह मैच हमारे जीवन का आखिरी मैच मानकर खेलना है — दिल, जान और आत्मा सब कुछ लगा देना है।"

Read More Here:

Amol Muzumdar: कौन है अमोल मजूमदार? खुद कभी नहीं पहनी इंडियन जर्सी, आज उनकी टीम बन गई वर्ल्ड चैंपियन

IND vs SA Final: फाइनल में ऋचा घोष का टर्बो चार्ज! 34 रनों के साथ वर्ल्ड कप में बनाया नया रिकॉर्ड

45 वर्षीय रोहन बोपन्ना ने टेनिस को कहा अलविदा, इमोशनल पोस्ट के साथ खत्म किया 22 साल का सफर