गुजरात जायंट्स से आखिरी ओवर में मिली करीबी हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स के ऊपर जुर्माना लगाया गया है।
WPL 2026: दिल्ली की हार के साथ बढ़ी मुश्किलें, बीसीसीआई ने जेमिमा रोड्रिग्स पर ठोका भारी जुर्माना
दिल्ली कैपिटल्स के लिए मंगलवार की रात दोहरी निराशा लेकर आई। वडोदरा में गुजरात जायंट्स के खिलाफ आखिरी ओवर में मिली करीबी हार ने जहां टीम को झटका दिया, वहीं इसके साथ ही मुश्किलें और बढ़ गईं। जीत के लिए अंतिम ओवर में सिर्फ 9 रन चाहिए थे, लेकिन दबाव में दिल्ली की टीम तीन रन से लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी।
इस हार के तुरंत बाद कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स पर विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की सख्ती भी देखने को मिली। मैच में स्लो ओवर रेट के चलते जेमिमा पर 12 लाख रुपये का भारी जुर्माना लगाया गया। यह उनका पहला ओवर-रेट अपराध था, लेकिन प्लेऑफ की दौड़ के बीच लगा यह जुर्माना दिल्ली के लिए चिंता बढ़ाने वाला साबित हुआ।
WPL 2026: आखिरी ओवर में फिसला मुकाबला, गुजरात ने मारी बाजी
वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स अंत तक मुकाबले में बनी रही। 20वें ओवर में जीत के लिए सिर्फ 9 रन की जरूरत थी, लेकिन गुजरात जायंट्स के गेंदबाजों ने सटीक यॉर्कर और धीमी गेंदों से दबाव बना दिया। नतीजा यह रहा कि दिल्ली की टीम लक्ष्य से तीन रन पीछे रह गई और जीत हाथ से फिसल गई।

WPL 2026: जेमिमा रोड्रिग्स को दोहरा झटका, WPL ने ठोका जुर्माना
मैच में हार के बाद दिल्ली की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स पर स्लो ओवर रेट का शिकंजा कस गया। WPL ने इस मुकाबले में तय समय में ओवर पूरे न कर पाने के चलते जेमिमा पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। यह उनका पहला अपराध था, लेकिन अहम मुकाबले में लगा यह दंड टीम के माहौल पर असर डाल सकता है।
WPL 2026: प्लेऑफ की रेस में पिछड़ी दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स ने अपने शुरुआती चार मैचों में तीन हार झेली थीं। इसके बाद मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ लगातार जीत दर्ज कर टीम ने प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा रखी थीं। हालांकि गुजरात से मिली इस हार के बाद दिल्ली के लिए समीकरण कठिन हो गए हैं और अब गलती की गुंजाइश बेहद कम बची है।

WPL 2026: यूपी के खिलाफ जीत जरूरी, फिर दूसरों पर रहेगी नजर
दिल्ली को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपना आखिरी मुकाबला यूपी के खिलाफ हर हाल में जीतना होगा, ताकि वह आठ अंकों तक पहुंच सके। इसके बाद उसे मुंबई इंडियंस या गुजरात जायंट्स में से किसी एक के फिसलने की उम्मीद करनी होगी। अगर दिल्ली यूपी को हरा देती है और बाकी नतीजे उसके पक्ष में रहते हैं तो टीम क्वालीफाई कर सकती है। वहीं हार की स्थिति में दिल्ली को नेट रन रेट के सहारे चमत्कार की उम्मीद करनी होगी।
IND vs NZ: हार के दबाव में न्यूजीलैंड ने खेला बड़ा दांव, टीम में शामिल किए गए तीन दिग्गज खिलाड़ी