Jemimah Rodrigues: जेमिमा रोड्रिग्स ने टीम इंडिया को सेमीफाइनल में जीत दिलाते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी खेली। इसके बाद उनकी आंखों में खुशी के आंसू दिखाई दिए।
भारत के समीफाइनल में पहुंचने के बाद पिता और घरवालों के गले लगकर रोईं जेमिमा रोड्रिग्स, इमोशनल VIDEO कर देगी आंखें नम
 
																		Jemimah Rodrigues Emotional Moment: भारत की महिला टीम ने गुरुवार (30 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में जीत हासिल कर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। टीम इंडिया को जीत दिलाने में स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने नाबाद शतकीय पारी खेलकर अहम योगदान दिया था। मैच के बाद जेमिमा की आंखों में खुशी के आंसू दिखाई दिए।
बता दें कि रोड्रिग्स ने 134 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 127* रनों की पारी खेली। नंबर तीन पर उतरी जेमिमा टीम को जीत दिलाने के बाद खुशी से आंसुओं से रोती हुई नजर आईं। मैच के बाद वह अपने पिता और घरवालों को गले लगाकर रोती दिखाई दीं।
सामने आया वीडियो (Jemimah Rodrigues)
जेमिमा का परिवार वालों के साथ गले लगकर रोने का वीडियो सामने आया। वीडियो में देखा जा सकता है कि सबसे पहले वह अपने पिता के गले लगकर रोती हैं। इसके बाद फिर वह परिवार के बाकी सदस्यों के साथ दिखाई देती हैं। यह वीडियो वाकई आंखें नम कर देने वाला है।
View this post on Instagram
कम थी टीम इंडिया की जीत की उम्मीद (Jemimah Rodrigues)
नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम 49.5 ओवर में 338 रनों पर ऑलआउट हो गई। रन चेज में टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब रही, जिसके बाद उनकी जीत की उम्मीद कम होती नजर आई।
View this post on Instagram
9 गेंद पहले हासिल किया बड़ा रन चेज (Jemimah Rodrigues)
रन चेज के लिए उतरी टीम इंडिया ने 59 रन पर 2 अहम विकेट स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा के रूप में गंवा दिए थे। फिर यहां से जेमिमा और कप्तान हरमनप्रीत ने तीसरे विकेट के लिए 167(156 गेंद) रनों की साझेदारी की। यहां से टीम इंडिया को जीत की उम्मीद मिली जो आगे चलकर हकीकत में तब्दील हुई। भारतीय टीम ने 9 गेंद पहले ही बड़ा लक्ष्य हासिल कर जीत अपने खाते में डाल ली।