5 मिनट पहले जेमिमा रोड्रिग्स को मिली थी वो खुशखबरी, जिसने टीम इंडिया को फाइनल में दिलाई एंट्री; VIDEO में रोते-रोते किया खुलासा

Jemimah Rodrigues VIDEO: टीम इंडिया को टिकट टू फिनाले दिलाने में स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स का अहम हाथ रहा। मैच जीतने के बाद उन्होंने रोते-रोते एक ऐसा खुलासा किया जिसने टीम इंडिया की किस्मत ही बदल दी

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 31 Oct 2025, 09:50 AM
iconUpdated: 31 Oct 2025, 10:06 AM

Jemimah Rodrigues VIDEO: भारत की शेरनियों ने 30 अक्टूबर को वो कारनामा कर दिखाया जिसका भारतीय टीम को लंबे समय से इंतजार था। टीम इंडिया ने 7 बार की वर्ल्ड चैंपियन यानी ऑस्ट्रेलिया को न सिर्फ सेमीफाइनल में 10 विकेट से मात दी बल्कि शान से फाइनल में एंट्री भी ली।

टीम इंडिया को टिकट टू फिनाले दिलाने में स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स का अहम हाथ रहा। जेमिमा ने अपने करियर की सबसे बड़ी पारी खेलते हुए यादगार शतक जमाया और टीम को फाइनल में पहुंचाकर ही लौटीं। मैच जीतने के बाद उन्होंने रोते-रोते एक ऐसा खुलासा किया जिसने टीम इंडिया की किस्मत ही बदल दी।

किस फैसले ने बदली टीम इंडिया की किस्मत?

मैच खत्म होने के बाद बेहद भावुक हो चुकीं जेमिमा ने रोते-रोते ये खुलासा किया कि उनका तीसरे नंबर पर खेलना तय नहीं था। जेमिमा ने बताया, “मुझे नहीं पता था कि मैं तीसरे नंबर पर बैटिंग करूंगी। मेरा 5 नंबर पर ही खेलना तय था। मगर मैं जब नहाने गई तो मैंने बोल दिया था कि कुछ भी बदलाव हो तो उन्हें बता दें। मैदान पर उतरने से 5 मिनट पहले ही मुझे बताया गया कि मैं नंबर-3 पर खेलूंगी।”

Jemimah Rodrigues नंबर-3 पर खेलने उतरी

ये भी संयोग की ही बात है कि जेमिमा से पहले नंबर-3 पर हरलीन देओल बैटिंग कर रही थीं और इसके चलते वर्ल्ड कप के बीच में जेमिमा को एक मैच के लिए ड्रॉप भी किया गया था. तब कोच अमोल मजूमदार ने कहा था कि हरलीन ही नंबर-3 पर खेलना जारी रखेंगी। मगर न सिर्फ जेमिमा ने प्लेइंग-11 में वापसी की, बल्कि सेमीफाइनल में हरलीन देओल को ड्रॉप किया गया।

Jemimah Rodrigues
Jemimah Rodrigues

Jemimah Rodrigues की यादगार पारी

इसके बाद और जेमिमा को ही नंबर-3 पर उतारा गया। जेमिमा ने इस फैसले को सही साबित करते हुए नंबर 3 पर उतरकर नाबाद 127 रनों की यादगार पारी खेलते हुए टीम को 48.3 ओवर में ही वर्ल्ड रिकॉर्ड रन चेज में सफलता दिलाते हुए फाइनल में पहुंचा दिया। ये जेमिमा के वनडे करियर का तीसरा और वर्ल्ड कप में पहला ही शतक था, जिसे वो और फैंस शायद ही कभी भूल पाएंगे।

Read More: भारत के समीफाइनल में पहुंचने के बाद पिता और घरवालों के गले लगकर रोईं जेमिमा रोड्रिग्स, इमोशनल VIDEO कर देगी आंखें नम

भारत की शेरनियों ने लगाई जीत की दहाड़, फाइनल में ली शान से एंट्री; रोहित शर्मा से लेकर सचिन तेंदुलकर ने दी बधाई

INDW vs AUSW: सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर भावुक हुईं हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स, मैदान पर छलक उठे जज्बात