जय शाह और शाहिद अफरीदी एक साथ देख रहे थे एशिया कप 2025 में IND vs PAK मैच? जानें VIDEO का सच

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच हुए मैच के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जय शाह, अनुराग ठाकुर और शाहिद अफरीदी एक साथ मैच देखते हुए दिखाए गए हैं।

iconPublished: 15 Sep 2025, 02:28 PM
iconUpdated: 15 Sep 2025, 02:30 PM

Jay Shah and Shahid Afridi watching the IND vs PAK Match: भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी कोई क्रिकेट मैच खेला जाता है, माहौल सिर्फ मैदान पर ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी बेहद गरम हो जाता है। एशिया कप 2025 में दोनों टीमों के बीच हुए हाई-वोल्टेज मुकाबले के बाद भी यही हुआ।

दरअसल, भारत की जीत के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने लगा। वीडियो में केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, आईसीसी अध्यक्ष जय शाह और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी एक साथ बैठकर मैच का लुत्फ उठाते नजर आ रहे थे। ऐसे में हमारे साथ जानिए क्या है इस वीडियो की सच्चाई।

क्या है वायरल वीडियो का सच?

कई मीडिया रिपोर्ट्स और एक्स के बिल्ट-इन एआई गरोक (AI Grok) ने इस वीडियो की सच्चाई उजागर कर दी है। ये वीडियो एशिया कप मैच का नहीं, बल्कि पुराना है। दरअसल, ये वीडियो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 25 फरवरी को दुबई में खेले गए भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच का है। यह मैच पहलगाम में हुए आतंकी हमले से कई महीने पहले खेला गया था। चूंकि दोनों मैच एक ही मैदान पर खेले गए थे, इसलिए यह भ्रम पैदा हुआ।

वायरल वीडियो का समय भी संवेदनशील है क्योंकि पहलगाम हमले के बाद से भारत में पाकिस्तान विरोधी भावनाएं बढ़ी हैं और शाहिद अफरीदी पर पहले भी भारत विरोधी बयान देने का आरोप लगाया गया है।

IND vs PAK मैच हाईलाइट्स

मैच के नतीजों की बात करें तो दोनों ही मौकों पर भारत ने पाकिस्तान (IND vs PAK) को हराया। एशिया कप 2025 के छठे मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर सुपर-4 में जगह पक्की कर ली। इस मैच में पाकिस्तान ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 127 रन बनाए। वहीं, टीम इंडिया ने 25 गेंद रहते यह लक्ष्य हासिल कर लिया।

भारत और पाकिस्तान के बीच फिर से मैच होगा?

दरअसल, पाकिस्तान को हराकर टीम इंडिया ग्रुप बी में टॉप पर पहुंचकर सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। पाकिस्तान पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। ऐसे में अगर पाकिस्तान एक और मैच जीत जाता है, तो वह भी सुपर-4 में पहुंच जाएगा। जिसके बाद एशिया कप 2025 के सुपर-4 में दोनों टीमों के बीच फिर से मुकाबला देखने को मिल सकता है।

Read More Here:

'नो हैंडशेक विवाद' के बाद एशिया कप 2025 में फिर से होगा IND vs PAK मैच! जानें क्या है पूरा मामला?

FACT CHECK: हार्दिक पांड्या के बाद शुभमन गिल ने भी बदला हेयर स्टाइल? जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर का सच

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News