Jasprit Bumrah Injury: वर्कलोड नहीं बल्कि इस वजह से ओवल टेस्ट से नहीं खेले जसप्रीत बुमराह, सामने आई बड़ी वजह

Jasprit Bumrah Injury: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला ओवल में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग XI में जसप्रीत बुमराह हिस्सा नहीं है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 04 Aug 2025, 02:54 PM
iconUpdated: 04 Aug 2025, 11:34 PM

Jasprit Bumrah Injury: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला ओवल में खेला जा रहा है। जहां तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है। पांचवें टेस्ट के बीचो-बीच बुमराह को सीरीज से रिलीज कर दिया गया।

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के शुरु होने से पहले ही चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर ने ये बात साफ कर दी थी कि बुमराह इस दौरे पर सिर्फ 3 ही मैच खेलेंगे। बुमराह के वर्कलोड को मैनजे करने के लिए ये कदम उठाया गया था। पर अब ऐसी खबर आ रही है कि बुमराह पांचवें टेस्ट का हिस्सा इसलिए नहीं हो पाए क्योंकि उन्हें एक और चोट लग गई।

Jasprit Bumrah को फिर लगी चोट

मुंबई मिरर की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लैंड दौरे पर जसप्रीत बुमराह के घुटने में चोट आ गई है। अच्छी बात ये है कि बुमराह की ये चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। फिलहाल उनके घुटने का स्कैन्स करवाया गया है और BCCI की मेडिकल टीम उनकी रिपोर्ट्स का इंतजार कर रही है।

Jasprit Bumrah Injury
Jasprit Bumrah Injury

एशिया कप खेलेंगे बुमराह?

ऐसी भी खबरे सामने आ रही हैं कि बुमराह (Jasprit Bumrah) को बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिकवरी के लिए ले जाया जाए। वहां उनकी चोट पर काम किया जाएगा ताकि वे आने वाले समय में टीम इंडिया के लिए उपलब्ध रह सकें। ऐसा माना जा रहा है कि एशिया कप 2025 के लिए जसप्रीत बुमराह उपलब्ध न रहे क्योंकि वे अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज का हिस्सा होंगे।

Asia Cup 2025 से पहले गौतम गंभीर-अजीत अगरकर के सामने बड़ी चुनौती, जसप्रीत बुमराह से जुड़ा है मामला

इंग्लैंड दौरे पर बुमराह का प्रदर्शन

जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सिर्फ 3 मैच ही खेले। जिसमें उन्होंने 14 विकेट हासिल किए। बड़ी बात ये है कि बुमराह ने दो टेस्ट मैचों में पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया लेकिन इसके बावजूद वो 14 ही विकेट हासिल कर सके।

Read More: 'जस्सी भाई क्यों जा रहे हो...' ओवल में 4 विकेट लेने के बाद मोहम्मद सिराज को आई बुमराह की याद, VIDEO में कही ये इमोशनल बात

IND vs ENG Test Weather: ओवल में 5वें दिन बारिश डालेगी खेल में खलल! केनिंग्टन में कैसा होगा मौसम? जानें पल-पल की अपडेट


Follow Us Google News