Jasprit Bumrah Injury: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला ओवल में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग XI में जसप्रीत बुमराह हिस्सा नहीं है।
Jasprit Bumrah Injury: वर्कलोड नहीं बल्कि इस वजह से ओवल टेस्ट से नहीं खेले जसप्रीत बुमराह, सामने आई बड़ी वजह

Table of Contents
Jasprit Bumrah Injury: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला ओवल में खेला जा रहा है। जहां तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है। पांचवें टेस्ट के बीचो-बीच बुमराह को सीरीज से रिलीज कर दिया गया।
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के शुरु होने से पहले ही चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर ने ये बात साफ कर दी थी कि बुमराह इस दौरे पर सिर्फ 3 ही मैच खेलेंगे। बुमराह के वर्कलोड को मैनजे करने के लिए ये कदम उठाया गया था। पर अब ऐसी खबर आ रही है कि बुमराह पांचवें टेस्ट का हिस्सा इसलिए नहीं हो पाए क्योंकि उन्हें एक और चोट लग गई।
Jasprit Bumrah को फिर लगी चोट
मुंबई मिरर की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लैंड दौरे पर जसप्रीत बुमराह के घुटने में चोट आ गई है। अच्छी बात ये है कि बुमराह की ये चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। फिलहाल उनके घुटने का स्कैन्स करवाया गया है और BCCI की मेडिकल टीम उनकी रिपोर्ट्स का इंतजार कर रही है।

एशिया कप खेलेंगे बुमराह?
ऐसी भी खबरे सामने आ रही हैं कि बुमराह (Jasprit Bumrah) को बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिकवरी के लिए ले जाया जाए। वहां उनकी चोट पर काम किया जाएगा ताकि वे आने वाले समय में टीम इंडिया के लिए उपलब्ध रह सकें। ऐसा माना जा रहा है कि एशिया कप 2025 के लिए जसप्रीत बुमराह उपलब्ध न रहे क्योंकि वे अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज का हिस्सा होंगे।
Jasprit Bumrah didn't even play the CT 2025 and didn't play the entire Test series, will not even play Asia Cup, but played entire IPL season for Ambani 💔#Jaspritbumrah???? #OvalTest pic.twitter.com/3FipqXPcM5
— 𝐈𝐂𝐓 ᴬᵁᴿᴬ🇮🇳 (@AURAICTT) August 2, 2025
Asia Cup 2025 से पहले गौतम गंभीर-अजीत अगरकर के सामने बड़ी चुनौती, जसप्रीत बुमराह से जुड़ा है मामला
इंग्लैंड दौरे पर बुमराह का प्रदर्शन
जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सिर्फ 3 मैच ही खेले। जिसमें उन्होंने 14 विकेट हासिल किए। बड़ी बात ये है कि बुमराह ने दो टेस्ट मैचों में पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया लेकिन इसके बावजूद वो 14 ही विकेट हासिल कर सके।