Jasprit Bumrah: एशिया कप 2025 9 सितंबर से शुरू होने वाला है। जिसके लिए बीसीसीआई जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान करने वाला है। इससे पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के बाद क्या एशिया कप 2025 में एक्शन में दिखेंगे बुमराह? खुद दिया बड़ा अपडेट

Jasprit Bumrah Asia Cup 2025 Availability: भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। उन्होंने एशिया कप 2025 के लिए बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर से बात की है। बता दें कि टीम इंडिया 10 सितंबर से एशिया कप 2025 में अपने अभियान की शुरुआत करने वाली है।
इससे पहले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का 'वर्कलोड मैनेजमेंट' हाल के दिनों में चर्चा का विषय रहा था। इसी के चलते उन्होंने इंग्लैंड दौरे में सिर्फ तीन टेस्ट मैच खेले थे। लेकिन इन तीनों मैचों में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की।
Jasprit Bumrah ने दिया बड़ा अपडेट
जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है। यह रिपोर्ट इंडियन एक्सप्रेस की है। इसमें कहा गया है कि बुमराह ने चयनकर्ताओं को सूचित किया है कि वह एशिया कप के लिए उपलब्ध रहेंगे। चयन समिति अगले हफ्ते बैठक कर इस पर चर्चा करेगी।
🚨 JASPRIT BUMRAH FOR ASIA CUP 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 16, 2025
- Bumrah has informed the selectors that he is available for Selection for the Asia Cup. [Devendra Pandey from Express Sports] pic.twitter.com/31ASC4tjck
बुमराह के चयन पर क्यों उठे थे सवाल?
जसप्रीत बुमराह हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में केवल तीन मैच ही खेल पाए थे। टीम मैनेजमेंट ने वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण उन्हें बाकी दो मैचों से बाहर रखा था। इस वजह से कई पूर्व क्रिकेटरों ने उन पर सवाल उठाए और उनकी तुलना मोहम्मद सिराज से की, जिन्होंने सभी पांच मैच खेले थे।

ओवल में खेले गए आखिरी टेस्ट में भारत ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के बिना शानदार जीत दर्ज की थी। इसके बाद आलोचनाएं तेज हो गईं। हालांकि, बुमराह ने पूरी सीरीज में 119.4 ओवर फेंके और दो बार पारी में पांच विकेट लिए, जिससे साबित हुआ कि वे फिटनेस और फ़ॉर्म, दोनों मोर्चों पर पूरी तरह तैयार हैं।
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का शेड्यूल
एशिया कप 9 सितंबर से दुबई और अबू धाबी में खेला जाएगा। भारत को पाकिस्तान, ओमान और मेजबान यूएई के साथ ग्रुप 'ए' में रखा गया है। टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा।
- 10 सितंबर: भारत बनाम यूएई
- 14 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्तान
- 19 सितंबर: भारत बनाम ओमान
- 20-26 सितंबर: सुपर फोर मुकाबले (अबू धाबी और दुबई)
- 28 सितंबर: फाइनल (दुबई)
Read More Here:
Cristiano Ronaldo भारत में कब एक्शन में दिखेंगे? एफसी गोवा से भिड़ेगी अल-नस्र, तारीख कर लें नोट