जसप्रीत बुमराह विकेट के मामले में किसी से पीछे नहीं हैं। भारतीय टीम के यॉर्कर किंग या बूम-बूम के नाम से मशहूर जसप्रीत बुमराह ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में काफी नाम कमाया है। तो चलिए जानते हैं कि जसप्रीत बुमराह ने कितने विकेट लिए हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह ने कितने विकेट लिए? जानिए भारत के यॉर्कर किंग का पूरा रिकॉर्ड
जसप्रीत बुमराह आज भारत के सबसे भरोसेमंद और काबिल तेज गेंदबाज माने जाते हैं। 2010 के दशक के आखिर में जब से उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई, तब से उन्होंने भारतीय टीम को दुनिया की टॉप टेस्ट टीमों में शामिल करने में बड़ा रोल निभाया है। आज के दौर में जसप्रीत बुमराह विकेट लेने के मामले में दूसरे गेंदबाजों से कहीं आगे हैं।
जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी का अंदाज भी बाकी तेज गेंदबाज़ों से अलग है। उनका रन-अप छोटा होता है, हाथ-पैर बहुत तेज चलते हैं और वो गेंद को आखिरी पल में छोड़ते हैं। इसी वजह से बैटर को उनकी गेंद पढ़ना मुश्किल हो जाता है। जसप्रीत बुमराह स्विंग, कट, यॉर्कर जैसी कई तरह की गेंदें लगातार सटीक लाइन और लेंथ पर फेंकते हैं, जो उनकी सबसे बड़ी ताकत है। अब ऐसे में सवाल उठता है कि इतने खतरनाक और सफल गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कितने विकेट लिए हैं?
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह के टोटल विकेट
शुरुआत में जसप्रीत बुमराह की पहचान यॉर्कर गेंदों से हुई। वो बिलकुल अपने मुंबई इंडियंस वाले साथी लसिथ मलिंगा की तरह लगातार ब्लॉकहोल में सही जगह गेंद डालते थे। दरअसल, जसप्रीत बुमराह ने ये कला मलिंगा से ही सीखी थी। समय के साथ जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंदबाजी को और बेहतर बनाया। अब वो दोनों तरह की स्विंग, कंवेंशनल और रिवर्स कर लेते हैं। इसके साथ ही वह जरूरत पड़ने पर गेंद की स्पीड और लेंथ बदलकर बल्लेबाजों को परेशान करते रहते हैं।

जसप्रीत बुमराह का इंटरनेशनल करियर 2016 में ऑस्ट्रेलिया दौरे से शुरू हुआ। उस समय वो गुजरात की ओर से घरेलू क्रिकेट में शानदार गेंदबाजी कर रहे थे और विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट भी लिए थे। अगर जसप्रीत बुमराह के टोटल विकेट की बात करें तो उन्होंने अब तक 224 इंटरनेशनल मैचों में 486 विकेट लिए हैं। उनका एक मैच में बेस्ट बॉलिंग फिगर 9/86 है, जो उन्होंने 2018 में मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हासिल किया था।
जसप्रीत बुमराह टेस्ट विकेट
अपने इंटरनेशनल डेब्यू के सिर्फ सात साल के अंदर, जसप्रीत बुमराह ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की। जसप्रीत बुमराह टेस्ट विकेट 234 है साथ ही वो 20 से कम एवरेज में इतने टेस्ट विकेट लेने वाले पहले बॉलर बने। जसप्रीत बुमराह ने 5 जनवरी, 2018 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया। तीसरे टेस्ट में, उन्होंने पांच विकेट लिए, जिससे भारत को सीरीज में वापसी करने में मदद मिली। इसके बाद उन्होंने 2018 के इंग्लैंड टूर पर 14 विकेट लिए। साल के आखिर में, ऑस्ट्रेलिया में मेलबर्न टेस्ट में, उन्होंने 6/33 और 3/53 के साथ पासा पलट दिया, जिससे भारत को ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतने में मदद मिली थी।

जसप्रीत बुमराह ने अपने करियर में अब तक 52 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 2.77 की इकॉनमी रेट से 234 टेस्ट विकेट लिए हैं। एक पारी में उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 27 रन पर 6 विकेट है, और एक टेस्ट मैच में उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 86 रन पर 9 विकेट है।
जसप्रीत बुमराह ने किस टीम के खिलाफ कितने टेस्ट विकेट लिए हैं?
- ऑस्ट्रेलिया: 12 मैच, 23 इनिंग, 64 विकेट
- बांग्लादेश: 2 मैच, 4 इनिंग, 11 विकेट
- इंग्लैंड: 17 मैच, 31 इनिंग, 74 विकेट
- न्यूजीलैंड: 5 मैच, 10 इनिंग, 9 विकेट
- साउथ अफ्रीका: 10 मैच, 19 इनिंग, 46 विकेट
- श्रीलंका: 2 मैच, 4 इनिंग, 10 विकेट
- वेस्टइंडीज: 4 मैच, 8 इनिंग, 20 विकेट
जसप्रीत बुमराह t20 विकेट
जसप्रीत बुमराह ने 26 जनवरी 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। तब से, उन्होंने इस फॉर्मेट में कई मैच जिताने वाले बल्लेबाजों को आउट किया है। अपने T20I करियर में 83 मैच खेले, जिसमें 6.39 की इकॉनमी रेट से जसप्रीत बुमराह के T20 विकेट 103 हैं। T20I क्रिकेट में उनके बेस्ट बॉलिंग फिगर 3/7 हैं। जसप्रीत बुमराह T20I क्रिकेट में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

जसप्रीत बुमराह वनडे विकेट
जसप्रीत बुमराह ने 23 जनवरी 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था। तब से उनके शानदार प्रदर्शन ने इस फॉर्मेट में उनकी जगह पक्की कर दी है। जसप्रीत बुमराह ने अपने करियर में 89 वनडे खेले हैं, जिसमें उन्होंने 88 पारियों में 4.59 की इकॉनमी रेट से 149 विकेट लिए हैं। वनडे में जसप्रीत बुमराह का बेस्ट बॉलिंग फिगर 19 रन देकर 6 विकेट है। उन्होंने इस फॉर्मेट में छह बार एक मैच में चार विकेट और दो बार पांच विकेट लिए हैं।
जसप्रीत बुमराह ने किस टीम के खिलाफ कितने वनडे विकेट बनाए हैं?
- अफगानिस्तान: 2 मैच, 2 इनिंग, 6 विकेट
- ऑस्ट्रेलिया: 21 मैच, 21 इनिंग, 30 विकेट
- बांग्लादेश: 5 मैच, 5 इनिंग, 12 विकेट
- इंग्लैंड: 7 मैच, 7 इनिंग, 17 विकेट
- नीदरलैंड: 1 मैच, 1 इनिंग, 2 विकेट
- न्यूजीलैंड: 13 मैच, 13 इनिंग, 15 विकेट
- पाकिस्तान: 8 मैच, 7 इनिंग, 7 विकेट
- साउथ अफ्रीका: 12 मैच, 12 इनिंग, 17 विकेट
- श्रीलंका: 13 मैच, 13 इनिंग, 26 विकेट
- वेस्टइंडीज: 4 मैच, 4 इनिंग, 8 विकेट
- जिम्बाब्वे: 3 मैच, 3 सराय, 9 विकेट
चौंक गए ना जसप्रीत बुमराह के रिकॉर्ड्स देखकर? ऐसे ही और चौंकाने वाले रिकॉर्ड्स देखे सिर्फ Sports Yaari Hindi पर। दुनिया भर के स्पोर्ट्स अपडेट्स यहां पाएं। यहाँ आपको IPL न्यूज़, क्रिकेट न्यूज़ और खेल समाचार के साथ-साथ एक्सक्लूसिव Photo Gallery और मज़ेदार Web Stories मिलेंगी।
Read More Here:
रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन