Jasprit Bumrah: एशिया कप 2025 से पहले जसप्रीत बुमराह ने अपनी भागीदारी को लेकर फैसला ले लिया है। उन्होंने सेलेक्टर्स को बता दिया है कि वह इस टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं।
एशिया कप 2025 पर जसप्रीत बुमराह ने लिया बड़ा फैसला, सिलेक्टर्स को दी जानकारी

Table of Contents
Jasprit Bumrah availability for Asia Cup: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे। हालांकि, वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते उन्होंने केवल 3 टेस्ट मैच ही खेले। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने पहले ही साफ कर दिया था कि बुमराह को पूरी सीरीज में नहीं खिलाया जाएगा। ओवल में खेले गए आखिरी टेस्ट से पहले ही उन्हें टीम से रिलीज कर दिया गया था।
बीसीसीआई ने उस वक्त बुमराह को टीम से बाहर करने का आधिकारिक कारण नहीं बताया था। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि भारतीय तेज गेंदबाज को घुटने में चोट की समस्या है और वह रिकवरी के लिए बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस गए थे। इसी वजह से उनके एशिया कप खेलने पर भी संशय के बादल मंडरा रहे थे। हालांकि, अब इस पर बड़ा अपडेट सामने आया है।
Jasprit Bumrah ने खुद दिया सेलेक्शन को लेकर अपडेट
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह ने खुद बीसीसीआई सिलेक्टर्स को जानकारी दी है कि वह एशिया कप के लिए उपलब्ध रहेंगे। बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया "बुमराह ने सिलेक्टर्स को बता दिया है कि वह एशिया कप के सिलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं। अब सिलेक्शन कमेटी अगले हफ्ते बैठक कर इस पर फैसला लेगी।"
Jasprit Bumrah का टी20 करियर
31 साल के जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने भारत के लिए साल 2016 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके बाद से अब तक उन्होंने 70 टी20 मुकाबलों में 6.27 की शानदार इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 89 विकेट चटकाए हैं। बुमराह ने भारत के लिए आखिरी टी20 मुकाबला 2024 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में खेला था, जहां उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ गेंदबाजी की थी।
19 अगस्त को होगा स्क्वाड का ऐलान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर 19 अगस्त को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए स्क्वाड का ऐलान करेंगे। पिछले कुछ दिनों से स्क्वाड को लेकर लगातार चर्चा हो रही है और खिलाड़ियों को लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं।
Read more: Suryakumar Yadav: एशिय कप 2025 से पहले फिट हुए सूर्यकुमार यादव, क्या कप्तानी करना भी हुआ कंफर्म?
डेवाल्ड ब्रेविस के छक्के की वजह से घायल हुआ दर्शक, सामने आया VIDEO; अपने रिस्क पर ही देखें!