Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 9 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। लेकिन इस टूर्नामेंट में भारत अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगा। ऐसे में हमारे साथ जानिए कौन से 5 भारतीय खिलाड़ी यूएई के खिलाफ खतरनाक साबित हो सकते हैं।
जसप्रीत बुमराह से लेकर संजू सैमसन तक... ये 5 भारतीय खिलाड़ी यूएई के खिलाफ साबित हो सकते हैं खतरनाक

5 Indian Players Can be Dangerous Against UAE: एशिया कप 2025 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। 9 से 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जाने वाला ये टूर्नामेंट कई मायनों में खास होगा। पहली बार इसमें कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, हांगकांग, ओमान और मेजबान यूएई शामिल हैं। ये टूर्नामेंट टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में होगा और गत मौजूदा चैंपियन भारत एक बार फिर खिताब जीतकर अपनी बादशाहत बरकरार रखना चाहेगा।
इस बार टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी, जबकि उप-कप्तान की जिम्मेदारी शुभमन गिल को दी गई है। एशिया कप 2025 में भारत अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगा। ऐसे में हमारे साथ जानिए कौन से 5 खिलाड़ी यूएई के खिलाफ खतरनाक साबित हो सकते हैं।
ये 5 खिलाड़ी हो सकते हैं भारत के लिए गेम चेंजर
- जसप्रीत बुमराह
भारत के सबसे भरोसेमंद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी से टीम को एक नई धार मिली है। वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर सवाल जरूर उठे थे, लेकिन उन्हें स्क्वॉड में शामिल किया गया है। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी और एशिया कप में भी उनसे वैसी ही उम्मीद रहेगी। उनका फॉर्म टीम के लिए निर्णायक साबित हो सकता है। - सूर्यकुमार यादव
कप्तान सूर्यकुमार यादव पर दोहरी जिम्मेदारी होगी। वो न केवल टीम को लीड करेंगे, बल्कि बल्लेबाजी क्रम में चौथे नंबर पर उतरकर टीम को मजबूती देंगे। ये उनका पहला मल्टीनैशनल टूर्नामेंट है बतौर कप्तान, इसलिए उनकी कप्तानी टीम की लय तय करेगी।
- संजू सैमसन
संजू सैमसन हाल ही में शानदार फॉर्म में रहे हैं। केरल क्रिकेट लीग में उनके बल्ले से जमकर रन निकले थे। अगर उन्हें ओपनिंग का मौका मिला, तो वह अपनी जबरदस्त हिटिंग से भारत के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं। टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने पिछले 10 मैचों में तीन शतक लगाए हैं। - हार्दिक पांड्या
लंबे समय बाद वापसी कर रहे हार्दिक पांड्या बल्ले और गेंद दोनों से अहम भूमिका निभा सकते हैं। उनकी फिटनेस और ऑलराउंड खेल भारत की ताकत होंगे।
- शुभमन गिल
टीम इंडिया के नए उप-कप्तान शुभमन गिल पर भी निगाहें होंगी। इंग्लैंड दौरे पर उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा था, लेकिन इस एशिया कप में टी20 फॉर्मेट में उन्हें खुद को साबित करना होगा। बतौर ओपनर उनकी पारी की शुरुआत टीम के लिए अहम होगी, जो टीम की बल्लेबाजी की गति निर्धारित करेगी।
Asia Cup 2025 के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा और रिंकू सिंह।
रिजर्व खिलाड़ी: प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल और यशस्वी जायसवाल।

यूएई के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे/रिंकू सिंह, संजू सैमसन/जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह
Read More Here:
एशिया कप के बीच बीसीसीआई ने दी Shreyas Iyer को बड़ी जिम्मेदारी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेंगे कप्तानी