Jasprit Bumrah: वर्कलोड मैनेजमेंट पर उठे सवालों पर बरसे जसप्रीत बुमराह, दिया करारा जवाब; जानिए क्या कहा

Jasprit Bumrah: साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में पांच विकेट झटकने के बाद जसप्रीत बुमराह ने वर्कलोड मैनेजमेंट पर उठे सवालों पर करारा जवाब दिया।

iconPublished: 14 Nov 2025, 10:20 PM
iconUpdated: 14 Nov 2025, 10:37 PM

Jasprit Bumrah on workload management: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर अपने प्रदर्शन से आलोचकों को करारा जवाब दे दिया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट की स्पिन-अनुकूल पिच पर 27 रन देकर पांच विकेट झटकते हुए बुमराह ने मेहमान टीम को सिर्फ 159 रन पर समेट दिया।

लेकिन मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब उनके वर्कलोड मैनेजमेंट पर सवाल उठा, तो गेंदबाज ने साफ कहा कि ऐसे सवालों से उनका कोई लेना-देना नहीं है। पिछले एक साल में चोट और आराम के चलते कई मैच मिस करने के बाद बुमराह को लेकर यह बात उठने लगी थी कि वह खुद ही मैच चुनते और छोड़ते हैं।

Jasprit Bumrah ने दिया करारा जवाब

कोलकाता टेस्ट के पहले दिन खेल खत्म होने के बाद जब मीडिया ने उनसे वर्कलोड मैनेजमेंट पर सवाल किया, तो बुमराह (Jasprit Bumrah) के शब्द बेहद स्पष्ट थे। उन्होंने कहा,“मैं जिस भी फॉर्मेट में खेलता हूं उसमें अपना बेस्ट देने की कोशिश करता हूं। ये जो सवाल उठ रहे हैं, वे मेरे सवाल नहीं हैं। मैं इनका जवाब नहीं दूंगा। मैं जितना हो सकता है उतना खेलता हूं। अपने शरीर का ध्यान रखता हूं और हर फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयास करता हूं।”

Jasprit Bumrah celebrappealed successfully to get Tony de Zorzi, India vs South Africa, 1st Test, Kolkata, 1st day, November 14, 2025

स्पिनिंग ट्रैक पर Jasprit Bumrah ने किया कमाल

जिस पिच पर भारत ने चार स्पिनर्स उतारे हों, वहां बुमराह का पांच विकेट लेना अपने आप में बड़ी बात है। उन्होंने लाइन-लेंथ, सीम मूवमेंट और रिवर्स स्विंग का परफेक्ट मिश्रण दिखाते हुए साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी ध्वस्त कर दी।

Jasprit Bumrah celebrates after getting Aiden Markram to nick behind, India vs South Africa, 1st Test, Kolkata, 1st day, November 14, 2025

लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं बुमराह

पिछले कुछ महीनों में बुमराह की वापसी दमदार रही है। इंग्लैंड दौरे के बाद वे एशिया कप में खेले, फिर वेस्ट इंडीज के खिलाफ दोनों टेस्ट में उतरे। ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने पांच टी20 मुकाबले खेले और अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपने पुराने रफ्तार में नजर आ रहे हैं।

Read more: IND vs SA 1st Test: टेम्बा बवुमा को 'बौना' कहने पर जसप्रीत बुमराह पर लगेगा जुर्माना! क्या कहता है ICC का नियम?

Fact Check: बुमराह ने टेम्बा बावुमा को बोला 'बौना', इरफान पठान का फूटा गुस्सा, क्या सच में ICC से कर डाली बैन की मांग?