T20 World Cup 2026 की तैयारियों में जुटे जसप्रीत बुमराह, बेटे अंगद के साथ प्रैक्टिस का क्यूट VIDEO हो रहा वायरल

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह तैयारियों में जुट गए हैं। बेटे अंगद के साथ प्रैक्टिस करते हुए उनका क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

iconPublished: 15 Jan 2026, 01:08 PM
iconUpdated: 15 Jan 2026, 01:09 PM

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पूरी तरह तैयारियों में जुट चुके हैं। मैदान पर वापसी से पहले ही बुमराह चर्चा में आ गए हैं, लेकिन वजह उनकी घातक गेंदबाजी नहीं, बल्कि एक बेहद प्यारा वीडियो है, जिसने फैंस का दिल जीत लिया है।

दरअसल, बुमराह (Jasprit Bumrah) का एक क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने ढाई साल के बेटे अंगद के साथ प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो बुमराह की फ्रेंचाइज़ी मुंबई इंडियंस की ओर से शेयर किया गया है, जिसे फैंस जमकर पसंद कर रहे हैं।

बेटे अंगद के साथ प्रैक्टिस करते दिखे Jasprit Bumrah

वायरल वीडियो में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) एक ट्रेनिंग एरिया में नेट्स के सामने गेंदबाजी कर रहे हैं। इसी दौरान उनका बेटा अंगद भी पास में खड़ा नजर आता है। बुमराह अपने बेटे को गेंद फेंकने के लिए प्रेरित करते दिखते हैं और उसे समझाते हैं कि कैसे गेंद छोड़नी है। छोटे-छोटे हाथों से अंगद गेंद फेंकने की कोशिश करता है और इस पूरे पल को खूब एंजॉय करता है। पिता–पुत्र की यह बॉन्डिंग फैंस को काफी पसंद आ रही है और वीडियो पर लगातार प्यार भरे रिएक्शन आ रहे हैं।

View this post on Instagram

A post shared by jasprit bumrah (@jaspritb1)

न्यूजीलैंड सीरीज से करेंगे मैदान पर वापसी

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) 21 जनवरी से एक बार फिर ऐक्शन में नजर आएंगे। वे न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का हिस्सा होंगे। इस सीरीज को T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया की ड्रेस रिहर्सल के तौर पर देखा जा रहा है। इस सीरीज के बाद भारतीय टीम सीधे टी20 वर्ल्ड कप में उतरती नजर आएगी, ऐसे में बुमराह की फिटनेस और लय टीम के लिए बेहद अहम रहने वाली है।

Jasprit Bumrah looks on, Australia vs India, 1st T20I, Canberra, October 29, 2025

वनडे सीरीज से मिला था आराम

बुमराह (Jasprit Bumrah) आखिरी बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलते नजर आए थे। इसके बाद उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से आराम दिया गया, जो फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। यह फैसला इसलिए लिया गया ताकि वह टी20 सीरीज और वर्ल्ड कप से पहले खुद को पूरी तरह तरोताजा कर सकें।

Read More: IND vs NZ: केएल राहुल का शतक नहीं आया काम, डैरिल मिशेल की शानदार सेंचुरी से न्यूजीलैंड ने जीता दूसरा वनडे

‘हमें एक और स्पिनर...’ न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद भारतीय कोच ने मानी सिलेक्शन में चूक!

न्यूजीलैंड कप्तान ब्रेसवेल ने जीत के बाद अपनी टीम को सराहा, उन दो खिलाड़ियों का नाम गिनाया जिन्होंने भारत को धोया