मैनचेस्टर टेस्ट के लिए मिल गया जसप्रीत बुमराह का रिप्लेसमेंट, नाम जाकर आप भी हो जाएंगे खुश

Jasprit Bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर यह सवाल तेजी से उठ रहा है कि क्या वह मैनचेस्टर में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट में खेलेंगे या नहीं? अब बुमराह के रिप्लेसमेंट की बात सामने आई है।

iconPublished: 19 Jul 2025, 02:11 PM

Jasprit Bumrah Replacement For Manchester Test: मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट 23 जुलाई से खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की चर्चा जोरों पर है। फैंस के मन में यह सवाल तेजी से उठ रहा है कि क्या बुमराह मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट में खेलेंगे? अगर नहीं खेलेंगे तो उनकी जगह कौन लेगा?

सीरीज से पहले ही यह तय हो गया था कि बुमराह 5 में से सिर्फ 3 टेस्ट ही खेलेंगे। वह अब तक हो चुके 3 में से 2 टेस्ट खेल चुके हैं। अब आखिरी 2 मुकाबलों में बुमराह सिर्फ एक ही मैच खेलेंगे, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं। बुमराह चौथे टेस्ट में खेलेंगे या नहीं, इस बात का तो जवाब नहीं मिल पाया है लेकिन इस बात का जवाब जरूर मिल गया कि मैनचेस्टर टेस्ट में बुमराह को कौन रिप्लेस कर सकता है।

मैनचेस्टर टेस्ट में Jasprit Bumrah का रिप्लेसमेंट

टीम इंडिया के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का मानना है कि अगर बुमराह चौथे टेस्ट में नहीं खेलते हैं, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप उनका अच्छा रिप्लेसमेंट होंगे।

Arshdeep Singh

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए रहाणे ने कहा, "अगर बुमराह नहीं खेल रहे हैं, तो अर्शदीप सिंह हैं। क्योंकि इंग्लैंड में आपको लेफ्ट ऑर्म सीमर चाहिए होता है जो दोनों तरफ गेंद को स्विंग करा सके और अलग-अलग एंगल के साथ। इसलिए अगर बुमराह नहीं खेलते हैं, तो अर्शदीप को अगला मैच खेलना चाहिए।"

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

कुलदीप को लेकर भी की बात

रहाणे ने आगे कहा, "विकेट की कंडीशन को देखते हुए, मुझे लगता है कि कुलदीप को भी खेलना चाहिए। अगर विकेट पिछले 3 टेस्ट के जैसा है, तो कुलदीप को खेलना चाहिए क्योंकि आपको ऐसे गेंदबाज की जरूरत है जो आपको वो विकेट दिला सके। हमारी बैटिंग यूनिट अच्छा कर रही है। अगर आप 25-30 रन कम बनाते हैं, तो भी ठीक है। लेकिन आपको ऐसे किसी की जरूरत है जो आपको वो विकेट दिला सके।"

Read more: INDW vs ENGW 2nd ODI Dream11: दूसरे वनडे में आप बन सकते हैं करोड़पति, इन खिलाड़ियों को करें अपनी फैंटेसी टीम में शामिल

मोहम्मद शमी वापसी के लिए तैयार, टीम में आ गया नाम; जानें कब बिखेरेंगे जलवा

WCL 2025: पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने दर्ज की जीत, अपने घर में हाकर शर्मसार हुआ इंग्लैंड; देखें पूरी रिपोर्ट

IND W vs ENG W 2nd ODI Live Streaming: आज भारत-इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच खेला जाएगा दूसरा वनडे, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव

Follow Us Google News