जसप्रीत बुमराह OUT, गंभीर के फेवरिट हर्षित राणा IN? एशिया कप 2025 के पहले मैच में भारत की प्लेइंग 11

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला यूएई के खिलाफ खेलेगी। इस मुकाबले में भारत की प्लेइंग इलेवन से जसप्रीत बुमराह को बाहर रखा जा सकता है। वहीं हर्षित राणा को मौका मिल सकता है। तो आइए जानते हैं कि मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।

iconPublished: 19 Aug 2025, 04:46 PM
iconUpdated: 19 Aug 2025, 05:02 PM

Asia Cup 2025 India Predicted Playing 11: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार (19 अगस्त) को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का एलान कर दिया। मुंबई में स्थिति बीसीसीआई के हेडक्वार्टर में सिलेक्शन कमेटी की मीटिंग हुई, जिसमें टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव भी शामिल रहे।

09 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर से यूएई के खिलाफ मुकाबला खेलकर करेगी। यूएई के खिलाफ पहले मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा जा सकता है। तो आइए जानते हैं कि इस मुकाबले की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है।

यूएई के खिलाफ पहले मैच में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

यूएई के खिलाफ मुकाबले में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है, क्योंकि टीम इंडिया को अगला लीग मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। बुमराह की जगह टीम में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज हर्षित राणा को शामिल किया जा सकता है।

Jasprit Bumrah

संजू का भी कट सकता है पत्ता (Asia Cup 2025)

पहले मुकाबले में जितेश शर्मा को ट्रायल बेसिस पर मौका दिया जा सकता है। इस लिहाज से संजू पहले मैच में बेंच गर्म करते नजर आ सकते हैं। वहीं ओपनिंग पर संजू की जगह शुभमन गिल नजर आ सकते हैं। उनके साथ अभिषेक शर्मा दूसरे छोर पर दिख सकते हैं।

Sanju Samson

तीन ऑलराउंडर्स को मौका

टीम में तीन ऑलराउंडर्स को मौका दिया जा सकता है। इसमें स्पिन ऑलराउंडर्स अक्षर पटेल, पेस बॉलिंग ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे शामिल हो सकते हैं। हालांकि शिवम से गेंदबाजी कम ही कराई जाने की उम्मीद रहेगी।

एशिया कप में पहले मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

शुभमन गिल (शुभमन गिल), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान) जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह।

Read more: T20 World Cup 2026 में एशिया कप वाले स्क्वॉड के साथ खेलेंगे सूर्यकुमार यादव? चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने दिया हिंट

India Women's WC 2025 Squad: महिला वर्ल्ड कप के लिए हुआ टीम इंडिया का एलान, देखें किसे-किसे मिली जगह; शेफाली वर्मा बाहर

Follow Us Google News