Jasprit Bumrah: इतिहास रचने से बस एक कदम दूर जसप्रीत बुमराह, ये कारनामा करते ही महारिकॉर्ड कर लेंगे अपने नाम

जसप्रीत बुमराह इतिहास रचने से बस एक कदम दूर हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में एक महारिकॉर्ड अपने नाम कर वे ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन सकते है।

iconPublished: 09 Dec 2025, 12:10 PM
iconUpdated: 09 Dec 2025, 12:18 PM

Jasprit Bumrah on verge of scripting history: भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक बार फिर सुर्खियों में हैं और इस बार वजह उनका शानदार रिटर्न नहीं, बल्कि एक ऐसा मौका है जिससे वे भारतीय क्रिकेट के इतिहास में नए मुकाम को लिख सकते हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में आराम करने के बाद बुमराह अब पूरी तरह तरोताज़ा होकर मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं।

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बुमराह (Jasprit Bumrah) फिलहाल 99 विकेट पर खड़े हैं और जैसे ही वे एक और विकेट चटकाते हैं, वे ऐसा कारनामा करेंगे जो आज तक कोई भारतीय गेंदबाज नहीं कर पाया। यह उपलब्धि उन्हें न सिर्फ भारतीय गेंदबाजी इतिहास के शीर्ष पर खड़ा करेगी, बल्कि इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बेहद खास क्लब का सदस्य भी बनाएगी।

टी20 इंटरनेशनल में Jasprit Bumrah के 99 विकेट

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 2016 में भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी। तब से अब तक वे 80 मैचों में 99 विकेट हासिल कर चुके हैं। उनका औसत 18.11 और बेस्ट फिगर 7 रन देकर 3 विकेट रहा है, जो उनके लगातार प्रभावी प्रदर्शन की गवाही देता है। हालांकि भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20I विकेट अर्शदीप सिंह (105) के नाम हैं, लेकिन बुमराह की खासियत यह है कि वे इस फॉर्मेट में कम मैच खेलकर भी शीर्ष गेंदबाजों में शुमार हैं।

Jasprit Bumrah prepares to bowl, India vs South Africa, 2nd Test, Guwahati, 2nd day, November 23, 2025

तीनों फॉर्मेट में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बनने का मौका

टेस्ट और वनडे, दोनों में बुमराह (Jasprit Bumrah) पहले ही 100 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं। टेस्ट में उनके 52 मैचों में 234 विकेट हैं, जबकि वनडे में 89 मुकाबलों में 149 विकेट उनके नाम दर्ज हैं। यदि वे कटक टी20 में एक और विकेट ले लेते हैं, तो वे तीनों इंटरनेशनल फॉर्मेट (टेस्ट, ODI, T20I) में 100+ विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे।

दुनिया में सिर्फ चार गेंदबाज इस एलीट क्लब में

अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में केवल चार गेंदबाज ही तीनों फॉर्मेट में 100 या उससे ज्यादा विकेट ले पाए हैं। लसिथ मलिंगा (श्रीलंका), टिम साउदी (न्यूजीलैंड), शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) और शाहीन शाह अफरीदी (पाकिस्तान) इस लिस्ट में शुमार है। बुमराह इस सूची में शामिल होने वाले 5वें गेंदबाज बन सकते हैं।

Read More Here:

'इस बात को खत्म करें…' स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल से तोड़ी शादी, रिश्ता टूटने के बाद लोगों से की खास अपील

WPL 2026: यूपी वारियर्स ने की बड़ी खरीदारी, नीता अंबानी ने चली शातिर चाल! देखें सभी पांच फ्रेंचाइजियों की फुल स्क्वॉड

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन