'गलत… गलत!' पूर्व भारतीय खिलाड़ी की टिप्पणी पर भड़के जसप्रीत बुमराह, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर दिया तीखा जवाब

Asia Cup 2025: जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पिछले साल से ही अपने ओवरवर्कलोड को लेकर चर्चा में हैं। उनका वर्कलोड काफी चर्चा का विषय रहा है। इसी बीच, उन्होंने एक पूर्व भारतीय खिलाड़ी की टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।

iconPublished: 25 Sep 2025, 09:15 PM
iconUpdated: 25 Sep 2025, 11:34 PM

Jasprit Bumrah on Mohammad Kaif Post: जसप्रीत बुमराह एशिया कप 2025 में ज़्यादा अच्छी फॉर्म में नहीं हैं। हालांकि, उन्होंने टीम की जरूरत के समय कुछ विकेट जरूर लिए हैं। उनके वर्कलोड को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं। इन सबके बीच, जसप्रीत बुमराह का एक सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रहा है।

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ की उनके वर्कलोड मैनेजमेंट पर की गई टिप्‍पणियों का सार्वजनिक रूप से जवाब दिया है। बुमराह ने कैफ के दावों को पूरी तरह गलत बताया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तीखा पलटवार किया।

मोहम्मद कैफ की टिप्पणी

गुरुवार, 25 सितंबर को मोहम्मद कैफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था कि एशिया कप में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को नई गेंद से केवल तीन ओवर कराए गए, जबकि रोहित शर्मा के तहत वह आमतौर पर डेथ ओवर्स (1, 13, 17, 19) में गेंदबाजी करते थे।

मोहम्मद कैफ ने कहा कि “चोट से बचने के लिए बुमराह अब तब गेंदबाजी करना पसंद करते हैं जब शरीर गर्म हो। बाकी 14 ओवरों में उनका सिर्फ 1 ओवर बल्लेबाजों के लिए राहत है। वर्ल्ड कप जैसी बड़ी प्रतियोगिता में यह भारत के लिए नुकसानदेह हो सकता है।”

Jasprit Bumrah का तीखा जवाब

जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद कैफ के इस पोस्ट को देखते ही उसका जवाब दिया। उन्होंने पूर्व बल्लेबाज के दावे को खारिज करते हुए सिर्फ चार शब्दों में पलटवार किया, "Inaccurate before inaccurate again." यानी, "गलत होने से पहले भी गलत।"

Jasprit Bumrah on Mohammad Kaif post write Inaccurate before inaccurate again ahead Asia Cup 2025 Final

चयनकर्ताओं का बुमराह पर अटूट भरोसा

भले ही कुछ क्रिकेट पंडित जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के इस्तेमाल पर सवाल उठा रहे हों, लेकिन चयनकर्ताओं ने लगातार उन पर पूरा भरोसा जताया है। इंग्लैंड दौरे के बाद आराम मिलने के बावजूद, उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 अक्टूबर से शुरू होने वाली दो-टेस्ट घरेलू सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने भी हाल ही में पुष्टि की थी कि वो पूरी तरह से फिट हैं।

Read More Here:

दिनेश कार्तिक ने संन्यास से लिया यू-टर्न! संभालेंगे टीम इंडिया की कप्तानी, रविचंद्रन अश्विन का भी मिलेगा साथ

हारिस रऊफ पर लगेगा फाइन? ‘प्लेन क्रैश जेस्चर’ से भारतीय फैंस को भड़काया, जानें क्या कहती है ICC रूलबुक

भारत-पाकिस्तान संग श्रीलंका-बांग्लादेश भी तैयार, जानें सुपर-4 का पूरा शेड्यूल और फॉर्मेट

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News