IND vs SA: नो बॉल पर जसप्रीत बुमराह को मिला 100वां विकेट? ब्रेविस के विकेट पर मचा बवाल, जानें पूरा मामला

Jasprit Bumrah ने इस मुकाबले में तीनों फॉर्मेट में100 विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया। इसके बावजूद बुमराह की एक गेंद पर जमकर बवाल मचा हुआ है, क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं?

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 10 Dec 2025, 11:12 AM
iconUpdated: 10 Dec 2025, 11:24 AM

IND vs SA 1st T20I: मंगलावर, 9 दिसंबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला इंडिया के नाम रहा। भारत ने साउथ अफ्रीका को 101 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की।

ये जीत टीम इंडिया के दो खिलाड़ियों के लिए काफी खास रही। पहला हार्दिक पांड्या, जिन्होंने इस मैच में 59 रनों की नाबाद अर्द्धशतकीय पारी खेली और दूसरा जसप्रीत बुमराह के लिए। बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इस मुकाबले में तीनों फॉर्मेट में100 विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया। इसके बावजूद बुमराह की एक गेंद पर जमकर बवाल मचा हुआ है, क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं-

Jasprit Bumrah का 100वां टी20 विकेट

दरअसल, कटक में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले T20 मैच में, 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर डेवाल्ड ब्रेविस को आउट करके जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपना 100वां टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरा किया। उन्होंने शॉर्ट गेंद फेंकी और ब्रेविस के शॉट पर ऊपर की तरफ एज लगा, जिसे सूर्यकुमार यादव ने कैच कर लिया।

क्यों हो रहा बवाल?

हालांकि, इस विकेट पर थोड़ी बहस भी हुई। कई लोगों को लगा कि गेंद नो-बॉल थी। ऑन-फील्ड अंपायरों ने भी चेक कराया, लेकिन थर्ड अंपायर ने फैसला दिया कि बुमराह (Jasprit Bumrah) का पैर क्रीज के पीछे है और डिलीवरी वैध है। सोशल मीडिया पर कुछ फैंस इस फैसले से सहमत नहीं थे, लेकिन बुमराह का रिकॉर्ड निश्चित था, क्योंकि इसी ओवर की पाँचवीं गेंद पर उन्होंने केशव महाराज को भी आउट कर दिया।

Jasprit Bumrah बनें पांचवें ऐसे गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह के इस रिकॉर्ड के साथ ही वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले शाकिब अल हसन, टिम साउथी, लसिथ मलिंगा और शाहीन अफरीदी यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।

Read More: ‘मुझे क्या चाहिए इससे फर्क…’ पहली टी20 में जीत दिलाने के बाद हार्दिक पांड्या का जोरदार बयान

Ashes 2025-26: एडिलेड टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित; कप्तान पैट कमिंस की हुई दमदार वापसी; इस खिलाड़ी ने बचाई अपनी जगह

IND vs SA 1st T20I: अफ्रीका को 74 रन पर ऑलआउट कर भारत ने पहले टी20 में चटाई धूल, हार्दिक-बुमराह-अर्शदीप-वरुण-अक्षर चमके