Jasprit Bumrah Grandfather Story: दिवाली के मौके पर जसप्रीत बुमराह के दादा की कहानी सामने आई, जिन्होंने कथित तौर पर नदी में कूदकर जान दे दी थी।
जसप्रीत बुमराह से ना मिल पाने की वजह से दादा ने नदी में कूदकर दी जान! गेंदबाज की मां पर मुलाकात रोकने का आरोप

Jasprit Bumrah Grandfather Story: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने फैंस को दीवाली (Diwali 2025) की बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह अपनी मां दलजीत कौर और बहन जुहिका बुमराह के साथ नजर आए। बुमराह की इस तस्वीर पर एक यूजर ने उनके दादा की पुरानी कहानी फैंस को याद दिला दी।
यूजर ने बुमराह के दादा की आत्माहत्या की बताई कहानी (Jasprit Bumrah)
यूजर ने एक्स पर भारतीय पेसर की तस्वीर पर रिएक्श देते हुए लिखा, "एक बार 2017 में बुमराह के दादा उनसे मिलने आए जब उनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी। वह अपने पोते (जसप्रीत बुमराह) से कुछ मदद की उम्मीद से आए थे, लेकिन बुमराह ने मां ने जसप्रीत से मिलने से रोक दिया था। दुखी होकर उन्होंने साबरमती नदी में अपनी जिंदगी खत्म कर ली।
Bumrah’s grandfather once came to meet him in 2017 when his financial condition was very poor. He had come to seek some help from his grandson, but Bumrah’s mother (in green suit) refused to let him meet Jasprit. Heartbroken, he ended his life in the Sabarmati River 💔😢 https://t.co/wVxwCFOFrq
— ADITYA (@Wxtreme10) October 20, 2025
बुमराह के दादा की आत्माहत्या की असल कहानी क्या? (Jasprit Bumrah)
बात 2017 की जब बुमराह के दादा संतोख सिंह बुमराह के निधन की खबर आई थी। 84 वर्षीय संतोख का शव अहमदाबाद की साबरमती नदी में बरामद हुआ था। कथित तौर पर संतोख सिंह अपने पोते बुमराह से मिलने के लिए अहमदाबाद पहुंचे थे। वह अहमदाबाद में अपनी बेटी और बुमराह की बुआ रविंदर कौर से घर पर रुके थे।
इसके बाद बह बुमराह से मिलने के लिए गए, लेकिन रविंदर कौर के मुताबिक, बुमराह की मां ने दादा संतोख को उनसे नहीं मिलने दिया। उस वक्त की रिपोर्ट्स में बताया गया था कि बुमराह की मां दलजीत और दादा संतोख के बीच कुछ अनबन चल रही थी।
रविंदर कौर ने उस वक्त बताया था कि जसप्रीत की मां ने उनसे मिलने से साफ मना कर दिया था। बुमराह की मां ने कहा था कि कोई भी उनके बेटे से किसी भी तरह का संपर्क करने की कोशिश ना करे। इसके अलावा बुमराह का नंबर देने से भी इनकार कर दिया था।

पुष्टि नहीं हुई (Jasprit Bumrah)
इसके बाद ही संतोख सिंह का शव नदी में मिला था। हालांकि हमें इस बात से जुड़ी पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी कि संतोख सिंह ने नदी में कूदकर जान दी थी या फिर किसी और तरीके से उनका निधन हुआ था।