जसप्रीत बुमराह से ना मिल पाने की वजह से दादा ने नदी में कूदकर दी जान! गेंदबाज की मां पर मुलाकात रोकने का आरोप

Jasprit Bumrah Grandfather Story: दिवाली के मौके पर जसप्रीत बुमराह के दादा की कहानी सामने आई, जिन्होंने कथित तौर पर नदी में कूदकर जान दे दी थी।

iconPublished: 21 Oct 2025, 05:16 PM
iconUpdated: 21 Oct 2025, 05:17 PM

Jasprit Bumrah Grandfather Story: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने फैंस को दीवाली (Diwali 2025) की बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह अपनी मां दलजीत कौर और बहन जुहिका बुमराह के साथ नजर आए। बुमराह की इस तस्वीर पर एक यूजर ने उनके दादा की पुरानी कहानी फैंस को याद दिला दी।

यूजर ने बुमराह के दादा की आत्माहत्या की बताई कहानी (Jasprit Bumrah)

यूजर ने एक्स पर भारतीय पेसर की तस्वीर पर रिएक्श देते हुए लिखा, "एक बार 2017 में बुमराह के दादा उनसे मिलने आए जब उनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी। वह अपने पोते (जसप्रीत बुमराह) से कुछ मदद की उम्मीद से आए थे, लेकिन बुमराह ने मां ने जसप्रीत से मिलने से रोक दिया था। दुखी होकर उन्होंने साबरमती नदी में अपनी जिंदगी खत्म कर ली।

बुमराह के दादा की आत्माहत्या की असल कहानी क्या? (Jasprit Bumrah)

बात 2017 की जब बुमराह के दादा संतोख सिंह बुमराह के निधन की खबर आई थी। 84 वर्षीय संतोख का शव अहमदाबाद की साबरमती नदी में बरामद हुआ था। कथित तौर पर संतोख सिंह अपने पोते बुमराह से मिलने के लिए अहमदाबाद पहुंचे थे। वह अहमदाबाद में अपनी बेटी और बुमराह की बुआ रविंदर कौर से घर पर रुके थे।

इसके बाद बह बुमराह से मिलने के लिए गए, लेकिन रविंदर कौर के मुताबिक, बुमराह की मां ने दादा संतोख को उनसे नहीं मिलने दिया। उस वक्त की रिपोर्ट्स में बताया गया था कि बुमराह की मां दलजीत और दादा संतोख के बीच कुछ अनबन चल रही थी।

रविंदर कौर ने उस वक्त बताया था कि जसप्रीत की मां ने उनसे मिलने से साफ मना कर दिया था। बुमराह की मां ने कहा था कि कोई भी उनके बेटे से किसी भी तरह का संपर्क करने की कोशिश ना करे। इसके अलावा बुमराह का नंबर देने से भी इनकार कर दिया था।

Jasprit Bumrah

पुष्टि नहीं हुई (Jasprit Bumrah)

इसके बाद ही संतोख सिंह का शव नदी में मिला था। हालांकि हमें इस बात से जुड़ी पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी कि संतोख सिंह ने नदी में कूदकर जान दी थी या फिर किसी और तरीके से उनका निधन हुआ था।

Read more: IND vs AUS: एडिलेड वनडे से पहले विराट कोहली ने नेट्स में जमकर बहाया पसीना, VIDEO हो रहा वायरल

Diwali 2025: मोहम्मद कैफ ने दी दिवाली की शुभकामना, लोगों ने 'लव जिहाद' और वाइफ पर धर्म परिवर्तन के लगाए आरोप

Sarfaraz Khan क्या कसूर? इंडिया-ए टीम से कटा सरफराज खान का पत्ता, फिर हुई अनदेखी; BCCI के फैसले पर फूटा फैंस का गुस्सा