Jasprit Bumrah: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया टी20 मुकाबलों में जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन चिंताजनक रहा है। गौतम गंभीर के नेतृत्व में उनकी गेंदबाजी का जादू फीका पड़ता दिख रहा है, जहां पहले डेथ ओवर्स के विशेषज्ञ माने जाने वाले बुमराह अब लगातार रन लुटा रहे हैं और विकेट लेने में नाकाम हो रहे हैं।
Jasprit Bumrah: गौतम गंभीर के नेतृत्व में कम हो रहा है जसप्रीत बुमराह का जादू? पिछले कुछ मुकाबलों ऐसा रहा है प्रदर्शन
Jasprit Bumrah bowling performance: भारतीय क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह की पहचान एक ऐसे गेंदबाज के रूप में होती है जो अकेले दम पर मैच का रूख बदल देते हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से बुमराह का वही पुराना जादू फीका पड़ता नजर आ रहा है। खासकर नए हेड कोच गौतम गंभीर के कार्यकाल के शुरुआती दिनों में उनका प्रदर्शन लगातार चर्चा में है। एक समय डेथ ओवर्स के सबसे घातक गेंदबाज रहे बुमराह अब बल्लेबाजों के निशाने पर दिखाई दे रहे हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी उनकी गेंदों पर चौकों-छक्कों की बरसात दिखी। विरोधी बल्लेबाज डोनोवान फेरेरा, क्विंटन डिकॉक और डेविड मिलर ने बुमराह (Jasprit Bumrah) की गेंदों को पढ़ने में कोई मुश्किल महसूस नहीं की और उन्हें खुलकर निशाना बनाया। सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या टीम इंडिया के बदलावों और नई रणनीतियों का प्रभाव बुमराह के प्रदर्शन पर पड़ रहा है?
साउथ अफ्रीका के खिलाफ नहीं चला बुमराह का जादू
दूसरे टी20 मैच में बुमराह (Jasprit Bumrah) बिल्कुल भी प्रभावी नहीं दिखे। उन्होंने अपने चार ओवर में 45 रन लुटाए और एक भी विकेट नहीं निकाल सके। इस दौरान उनकी लाइन-लेंथ भी काफी भटकती नजर आई और उनसे दो वाइड गेंदें भी हुईं। पहले जहां बुमराह डेथ ओवर्स में बल्लेबाजों के लिए पहेली साबित होते थे, वहीं अब वही ओवर्स भारत के लिए सिरदर्द साबित हो रहे हैं। पहली जीत के हीरो रहे बुमराह अब दूसरे मैच में भारत की हार की वजहों में से एक बने।

पिछले पांच T20I में केवल 5 विकेट
बुमराह (Jasprit Bumrah) के हालिया प्रदर्शन पर नजर डालें तो आंकड़े खुद कहानी बयां कर देते हैं। पिछले पांच T20I में उन्होंने कुल 141 रन लुटाए और सिर्फ 5 विकेट ले पाए। इनमें दो मुकाबले साउथ अफ्रीका और तीन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ थे। चौंकाने वाली बात यह कि एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ भी बुमराह 45 रन देकर विकेटलेस रहे थे।
पिछले पांच T20I मैच में Jasprit Bumrah का प्रदर्शन
11 दिसंबर 2025 vs SA – 45 रन, 0 विकेट
9 दिसंबर 2025 vs SA – 17 रन, 2 विकेट
6 नवंबर 2025 vs AUS – 27 रन, 1 विकेट
2 नवंबर 2025 vs AUS – 26 रन, 0 विकेट
31 अक्टूबर 2025 vs AUS – 26 रन, 2 विकेट