Jasprit Bumrah को बहुत पसंद था बर्गर, पिज्जा और मिल्कशेक; मगर टीम सिलेक्शन के लिए एक झटके में सब छोड़ दिया, अब हुआ खुलासा

हाल ही में Jasprit Bumrah के बारे में टीम इंडिया के पूर्व बॉलिंग कोच भरत अरुण ने ऐसा खुलासा किया जिसे सुनकर सब हैरान रह गए।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 24 Aug 2025, 12:01 AM

Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आज किसी परिचय की जरूरत नहीं। बुमराह की यॉर्कर के आगे दुनिया के बड़े-बड़े बल्लेबाज घुटने टेक चुके हैं। हाल ही में बुमराह के बारे में टीम इंडिया के पूर्व बॉलिंग कोच भरत अरुण ने ऐसा खुलासा किया जिसे सुनकर सब हैरान रह गए।

बात उन दिनों की है जब भरत अरुण नेशनल क्रिकेट एकेडमी में थे और वहां उनकी मुलाकात जसप्रीत बुमराह से हुई। साल 2013 की घटना है जब बुमराह ने अंडर-19 टीम में अपनी चयन के लिए दावेदारी पेश की थी, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला था। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) एनसीए गए थे। वहां उनके अनोखे एक्शन और पेस से हर कोई प्रभावित हुआ था।

Jasprit Bumrah का बॉलिंग स्टाइल कई लोगों को था नापसंद

हालांकि, बुमराह (Jasprit Bumrah) का बॉलिंग स्टाइल देखकर कई लोगों ने उन्हें इसे बदलने को कहा था पर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। इस दौरान बुमराह ने भरत अरुण की सलाह को फॉलो किया 3 साल के अंदर उनका टीम इंडिया के अंदर सिलेक्शन हो गया। भरत अरुण ने बॉम्बे स्पोर्ट एक्सचेंज' से बात करते हुए कहा,

'बुमराह को जंक फूड में बर्गर, पिज्जा और मिल्कशेक बहुत पसंद था, लेकिन मैंने उन्हें ये सब छोड़ने के लिए कहा और उन्होंने इन सभी चीजों को छोड़ दिया और पूरी तरह से अपनी फिटनेस पर ध्यान दिया। बुमराह ने बिना किसी देरी के इस सलाह को मान लिया। उन्होंने तुरंत अपने खान-पान की आदतें बदल दीं और जिम में खूब मेहनत करने लगे।'

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

बैल की तरह मजबूत होना पड़ेगा: भरत अरुण

साथ ही साथ भरत अरुण ने बुमराह को एक्शन के साथ बॉलिंग में पेस की सलाह दी। उन्होंने बुमराह को समझाया कि तेज गेंदबाजी के उन्हें एक बैल की तरह मजबूत होना पड़ेगा। इसके लिए सही खान-पान, व्यायाम और त्याग की जरूरत थी। बुमराह ने भी उनकी बात तुरंत मान ली अगले दिन से उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया। जिसका नतीजा आज सबके सामने है। बुमराह की गेंदबाजी के नाम से बड़े-बड़े खिलाड़ियों की हालत खराब हो जाती है।

Read More: '2027 वर्ल्ड कप तक...' रोहित-विराट के वनडे फ्यूचर पर दिग्गज की बड़ी भविष्यवाणी

क्या रिंकू सिंह की शादी में आएंगे बॉलीवुड किंग शाहरुख खान? स्टार क्रिकेटर ने कर डाला बड़ा खुलासा

जब वीरेंद्र सहवाग और हेड कोच के बीच हुई 'भयंकर लड़ाई', फिर वीरू ने ऐसे दिया जवाब
Follow Us Google News