Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली टी20 सीरीज में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। वे अश्विन का रिकॉर्ड तोड़ सकते है।
Jasprit Bumrah: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में इतिहास रचने के कगार पर है जसप्रीत बुमराह, तोड़ सकते है अश्विन का रिकॉर्ड
Jasprit Bumrah on verge of creating record: भारतीय टीम को भले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में 2-1 से हार झेलनी पड़ी हो, लेकिन अब टीम इंडिया की निगाहें 5 मैचों की टी20 सीरीज पर टिकी हैं, जहां उन्हें बदले का मौका मिलेगा। इस बार गेंदबाजी की कमान संभालेंगे टीम के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह, जिनकी धारदार गेंदबाजी के आगे कंगारू बल्लेबाजों की परीक्षा तय मानी जा रही है।
हालांकि बुमराह (Jasprit Bumrah) का एशिया कप 2025 में प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा था, लेकिन अब सभी की नजरें इस बात पर रहेंगी कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसी वापसी करते हैं। खास बात यह है कि इस सीरीज में बुमराह एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं और अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया में बना सकते हैं नया भारतीय रिकॉर्ड
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अब तक तीनों फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर शानदार गेंदबाजी की है। वहीं अब टी20 सीरीज में उनके पास एक खास उपलब्धि हासिल करने का मौका है। भारत की ओर से ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाज फिलहाल अश्विन हैं, जिन्होंने 11 मैचों में 11 विकेट लिए हैं। बुमराह इस समय चौथे नंबर पर हैं 6 मैचों में 8 विकेट के साथ।

भारत की ओर से ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाज
रविचंद्रन अश्विन – 11 विकेट
हार्दिक पांड्या – 11 विकेट
अर्शदीप सिंह – 10 विकेट
Jasprit Bumrah – 8 विकेट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुमराह का दबदबा
टी20 इंटरनेशनल में बुमराह (Jasprit Bumrah) का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। उन्होंने अब तक कंगारुओं के खिलाफ 14 मैचों में 17 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उनका औसत 23.76 और इकॉनमी रेट 8 रन प्रति ओवर का रहा है। यह आंकड़े बताते हैं कि बुमराह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए हमेशा से ही एक मुश्किल चुनौती साबित हुए हैं। उनकी यॉर्कर और स्लोअर गेंदें मैच के निर्णायक पलों में अक्सर गेम का रुख पलटने में सक्षम रहती हैं।
Read More Here: